Acer New Laptop Series: लैपटॉप निर्माता कंपनी Acer ने हाल ही में नोएडा की डीएलएफ मॉल में अपना 200वां स्टोर खोला है और इसी मौके पर कंपनी द्वारा अपनी दो नई लैपटॉप सीरीज भारतीय मार्केट में लॉन्च की है।
तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Acer कंपनी की इन नई लैपटॉप सीरीज के बारे में जिनका उद्घाटन बॉलीवुड सेलिब्रिटी मौनी रॉय और एसर इंडिया के मुख्य विक्री अधिकारी संजीव मेहतानी की उपस्थिति में किया गया –
Acer Swift Go 14 Series
Acer कंपनी की यह लैपटॉप सीरीज ए लैपटॉप सीरीज है जो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के आउटलेट्स पर बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी तो आईए जानते हैं इस सीरीज के सभी फीचर्स और कीमत को-
डिस्प्ले : इस लैपटॉप की डिस्प्ले की बात मैं तो इसमें आपको 14 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी जिसमें 500 नेटसे की ब्राइटनेस के साथ बेहतरीन रिफ्रेश रेट प्राप्त होगा।
सीपीयू और जीपीयू : जानकारी के अनुसार इस लैपटॉप सीरीज में आपको इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर प्राप्त होने वाला और इसके साथ इसमें आपको बिल्ट इन इंटेल आर्क जीपीयू प्राप्त होगा।
मेमोरी : इस लैपटॉप में आपको अपना डाटा रखने के लिए 16GB तक की रैम और वन टीवी तक की एसडी स्टोरेज प्राप्त होगी।
बैटरी बैकअप : आपको बता दें कि इस लैपटॉप में आपको एक बेहतरीन लिथियम आयन बैटरी प्राप्त होने वाली है जो 12.5 घंटे का बैकअप दीजिए एवं इसको चार्ज करने के लिए 100 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है।
Acer Swift GO 14 Price In India
बात करें इस लैपटॉप सीरीज की कीमत की तो इसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है और यदि आप इन लैपटॉप के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर इसके बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Asus का यह लैपटॉप स्टूडेंट्स की पहली पसंद, कीमत ₹30000 से भी काम
Acer Predator Helios 16
Acer कंपनी द्वारा आज लॉन्च की गई दूसरी लैपटॉप सीरीज है और इसमें भी आपको आई फीचर्स प्राप्त होगा तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लैपटॉप के सभी फीचर्स को-
डिस्प्ले : जानकारी के अनुसार Acer Predator Helios 16 में भी आपके ऊपर बताई गई सीरीज के अनुसार ही डिस्प्ले दी जा सकती है।
सीपीयू और जीपीयू : इस लैपटॉप सीरीज में आपको इंटेल कोर i9-14900HX सीपीयू और NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू प्राप्त होगा।
मेमोरी : आपको बता दें कि इस लैपटॉप सीरीज में आपको अपना डाटा रखने के लिए 32 GB तक की रैम और 1tb तक की स्टोरेज मिल सकती है।
कनेक्टिविटी : इस में आपको वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ जैसी कनेक्टिविटी सुविधा प्राप्त होगी, इसके साथ ही आपको इसमें प्रीडेटर सेंस और मोड स्विच कुंजी दी जाएगी।
बैटरी बैकअप : इस लैपटॉप में भी आपको ऐसा कंपनी द्वारा एक बेहतरीन बैटरी बैकअप पर दिया जाने वाला है और साथ ही उसको चार्ज करने के आपको एक फास्ट चार्जर मिल सकता है।
Lenovo के इस ट्रांसपेरेंट लैपटॉप ने मार्केट में बढाई गर्मी, जानें फीचर्स और कीमत
Acer Predator Helios 16 Price In India
बात करें कीमत की तो अभी तक कंपनी द्वारा इस लैपटॉप सीरीज की कीमतों को भी उजागर नहीं किया गया है और इनकी कीमत के बारे में जानने के लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप fistsight को Telegram, Facebook, Instagram और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक्नोलॉजी, ऑटो न्यूज या अन्य खबरों के लिए आप Fistsight पर भी विजिट कर सकते हैं।