आदित्य श्रीवास्तव (यूपीएससी टॉपर 2023) का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, पत्नी, कैरियर, रैंक ( Aditya Srivastava UPSC Topper 2023 Biography In Hindi, Birthday, Family, Age, Girlfriend, Education, Career, UPSC Rank, Marksheet, Posting & More)
जैसा कि आप सभी जानते हैं यूपीएससी देश की एक ऐसी परीक्षा है जिस पर पूरे देश की नजर रहती है और जब भी इसका रिजल्ट आता है तब यह बहुत से लोगों के लिए खुशियां और बहुत से लोगों के लिए मायूसी अपने साथ लाता है, और आप सब यह भी जान चुके होंगे कि यूपीएससी परीक्षा 2023 का रिजल्ट आ चुका है जिसमें टॉप किया है आदित्य श्रीवास्तव ने,
और आज के अपने इस लेख में हम आपको लखनऊ से निकले इन्हीं आदित्य श्रीवास्तव के बारे में बताने वाले हैं, तो यदि आप भी उनके जीवन और उनकी इस यात्रा के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट आदित्य श्रीवास्तव (यूपीएससी टॉपर 2023) का जीवन परिचय (Aditya Srivastava Biography In Hindi) को अंत तक पढ़िए-
आदित्य श्रीवास्तव (यूपीएससी टॉपर 2023) का जीवन परिचय –
नाम (Name) | आदित्य श्रीवास्तव |
पेशा (Profession) | भारतीय सिविल सेवक |
यूपीएससी रैंक (UPSC Rank) | 1 (यूपीएससी परीक्षा 2023) |
जन्म (Birthday) | वर्ष 1997 |
जन्म स्थान (Birth Place) | लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत |
उम्र (Age) | 27 वर्ष (2024 के अनुसार) |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिंदू |
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) | इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग मैं बीटेक और एमटेक |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) | ज्ञात नहीं |
वैवाहिक स्थित (Marital Status) | अविवाहित |
कुल संपत्ति (Net Worth 2024) | ज्ञात नहीं |
आदित्य श्रीवास्तव कौन है? (Who is Aditya Srivastava?)
उत्तर-प्रदेश लखनऊ में जन्मे आदित्य श्रीवास्तव एक भारतीय सिविल सेवक हैं जिन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 में पहला स्थान हासिल किया है।
आदित्य श्रीवास्तव का जन्म एवं शुरुआती जीवन-
आदित्य श्रीवास्तव का जन्म वर्ष 1997 में उत्तरप्रदेश के लखनऊ के एक हिंदू परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम अजय कुमार श्रीवास्तव है जो कि सीएजी में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी हैं, और उनकी मां आभा श्रीवास्तव एक ग्रहणी है उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बहन और दादा-दादी हैं।
आपको बता दें कि आदित्य श्रीवास्तव बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे और उन्होंने अपने बचपन में ही यह तय कर लिया था कि वह बड़े होकर एक सिविल सेवक बनेंगे।
यह भी पढ़ें:- विशाखा यादव का जीवन परिचय
आदित्य श्रीवास्तव की शिक्षा (Aditya Srivastava Education Qualification)
आदित्य श्रीवास्तव की शिक्षा के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि वह बचपन से ही शिक्षा में बहुत ही अच्छे रहे है एवं उन्होंने हमेशा ही शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है, एवं अपनी प्रारंभिक शिक्षा को पूरा करने के बाद इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में b.tech और एमटेक की शिक्षा ग्रहण की है, इसके साथ ही आपको बता दे की आईआईटी कानपुर से गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं।
आदित्य श्रीवास्तव की उम्र (Aditya Srivastava Age)
आपको बता दें कि आदित्य श्रीवास्तव वर्ष 2024 के अनुसार 27 वर्ष के हो चुके हैं और उत्तरप्रदेश के लखनऊ के एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं और हिंदू धर्म को मानते हैं,
आदित्य श्रीवास्तव का परिवार (Aditya Srivastava Family)
दादाजी का नाम (Grandfather’s Name) | एसएस प्रसाद |
दादीजी का नाम (Grandmother’s Name) | सुनीता प्रसाद |
पिता का नाम (Father’s Name) | अजय कुमार श्रीवास्तव |
माता का नाम (Mother’s Name) | आभा श्रीवास्तव |
बहन का नाम (Sister’s Name) | ज्ञात नहीं |
भाई का नाम (Brother’s Name) | कोई नहीं |
पत्नी का नाम (Wife’s Name) | अविवाहित |
आदित्य श्रीवास्तव की पत्नी (Aditya Srivastava’s Wife/ Girlfriend)
बात करें आदित्य श्रीवास्तव के वैवाहिक जीवन के बारे में तो आपको बता दें कि अभी तक उनका विवाह नहीं हुआ है और और इसके साथही उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
आदित्य श्रीवास्तव का करियर (Aditya Srivastava Career)
आदित्य श्रीवास्तव ने आईआईटी कानपुर से अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद कारपोरेट जगत में कदम रखा और गोल्डमैन सैक्स में एक पद हासिल किया और अपनी सेवाएं दी, परंतु इसके बावजूद भी उनके अनार कहीं ना कहीं कॉर्पोरेट जगत से निकलकर समाज के लिए कुछ करने का विचार हमेशा ही बना रहा,
इसके बाद आदित्य श्रीवास्तव ने अपने दिल की आवाज सुनते हुए यूपीएससी के क्षेत्र में अपने कदम रखे और तैयारी शुरू कर दी एवं उन्होंने अपनी पहले ही प्रयास में 236वीं रैंक हासिल की जिसके बाद में आईपीएस के रूप में चयनित हुए
यह भी पढ़ें:- डोनुरू अनन्या रेड्डी (यूपीएससी 2023) का जीवन परिचय
यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 में हासिल किया पहला स्थान
हालांकि उन्होंने पहले ही बार में 236वीं रैंक हासिल की और आईपीएस के रूप में चुने गए परंतु इसके बाद भी उनके अंदर एक आईएएस बनने की इच्छा पूर्ण नहीं हुई थी और इसके लिए उन्होंने पुनः तैयारी शुरू और यूपीएससी सीएससी परीक्षा 2023 में पहला स्थान हासिल किया एवं एक आईएएस के रूप में चुने गए हैं,
आदित्य श्रीवास्तव की कुल संपत्ति (Aditya Srivastava Net Worth 2024)
दोस्तों बात करें यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023में पहला स्थान हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव की कुल संपत्ति को लेकर तो अभी तक उनकी संपत्तिको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
कुल संपत्ति (Net Worth 2024) | ज्ञात नहीं |
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees) | ज्ञात नहीं |
वार्षिक आय (Yearly Income) | ज्ञात नहीं |
मासिक आय (Monthly Income) | ज्ञात नहीं |
आय के स्रोत (Income Sources) | ज्ञात नहीं |
आदित्य श्रीवास्तव से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-
- आदित्य श्रीवास्तव का जन्म एवं पालन पोषण लखनऊ के भटौली के एक हिंदू परिवार मैं हुआ है।
- आदित्य बचपन से ही पढ़ाई में बहुत ज्यादा तेज थे,
- उन्होंने कक्षा 12वीं। की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
- उन्होंने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई में स्वर्ण पदक हासिल किया है,
- 2020 में उन्होंने गोल्डमैन सैक्स से अपने कॉरपोरेट जगत की शुरुआतकी लेकिन 15 महीनो बाद उन्होंने वह जॉब छोड़ दी,
- अपनी जॉब छोड़ने के बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी शुरूकी थी,
- उन्होंने अपनी पहले ही प्रयास में 236 वां स्थान हासिल किया था,
- वर्ष 2023 में उन्होंने पुनः यूपीएससी की परीक्षा दी और पहला स्थान हासिल किया, है।
- वह एक हिंदू परिवार से आते हैं और हिंदू धर्म को मानते हैं,
- आदित्य को होटल और क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी है।
FAQ:
आदित्य श्रीवास्तव का जन्म कब और कहां हुआ?
वर्ष 1997, लखनऊ- उत्तरप्रदेश
आदित्य श्रीवास्तव की उम्र कितनी है?
27 वर्ष (2024 के अनुसार)
आदित्य श्रीवास्तव यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 में रैंक कितनी है?
पहली
आदित्य श्रीवास्तव यूपीएससी के कितने अटेम्प्ट दिए हैं?
2
आदित्य श्रीवास्तव ने पहली बार मैं कौन सी बैंक हासिल की थी?
236वीं