धीरज प्रसाद साहू का जीवन परिचय | Dhiraj Prasad Sahu Biography In Hindi

By Prashant

Published On:

Follow Us
धीरज प्रसाद साहू का जीवन परिचय | Dhiraj Prasad Sahu Biography In Hindi

धीरज प्रसाद साहू का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, शादी, बच्चे, संपत्ति, विवाद (Dhiraj Prasad Sahu Biography In Hindi, Wiki, Family, Age, Parents, Net Worth, Husband, Children, Political Career & More)

जैसा कि हम सभी देख रहे हैं कि जब से मोदी सरकार सप्ताह में आई है उसके बाद से आयकर विभाग पूरे देश में ताबड़तोड़ छापेमारी के काम कर रहा है और विभिन्न व्यवसायियों एवं राजनेताओं के पास से भारी मात्रा में वसूली कर रही है।

और इसी लिस्ट में अब एक नाम कांग्रेस सांसद धीरज साहू का जुड़ गया है जो कि झारखंड में कांग्रेस के एक जाने-माने नेता हैं और वह राज्यसभा सांसद भी हैं।

अभी तक जिस प्रकार से उनकी बात से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है उसके कारण धीरज साहू ट्रेंड में चल रहे हैं तो आज हम आपको उनके बारे में बहुत ही जानकारियां देंगे तो हमारे इसलिए को पूरा अवश्य पढ़ें

धीरज प्रसाद साहू का जीवन परिचय

नाम (Name)धीरज प्रसाद साहू
उपनाम (Nick Name)धीरज प्रसाद साहू
पेशा (Profession)राजनीतिज्ञ
जन्म (Date Of Birth)23 नवंबर 1959
जन्म स्थान (Birth Place)लोहरदगा, झारखंड
उम्र (Age)65 वर्ष 2024 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)लोहरदगा, झारखंड
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)ज्ञात नहीं
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$4 मिलियन

धीरज प्रसाद साहू कौन है? (Who is Dhiraj Prasad Sahu?)

धीरज प्रसाद साहू एक भारतीय राजनीतिज्ञ है जो कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से संबंध रखते हैं एवं 2010 में वह कांग्रेस की टिकट पर झारखंड से राज्यसभा के लिए चुने गए थे।

धीरज प्रसाद साहू का जन्म एवं शुरुआती जीवन

धीरज प्रसाद साहू का जन्म झारखंड के लोहरदगा के एक हिंदू परिवार में 23 नवंबर 1959 को हुआ था और उनके पिता का नाम बलदेव साहू एवं माता जी का नाम सुशीला साहू है।

धीरज साहू को बचपन से ही राजनीति में बहुत दिलचस्पी रही है और उन्होंने 1977 के आसपास अपने पोलिटिकल कैरियर की शुरुआत की परंतु वर्ष 2009 में जाकर उन्हें सफलता प्राप्त हुई जब उन्हे 2009 के उपचुनाव में जीत हासिल की और

इसके बाद 2010 में वह दूसरी बार राज्यसभा में पहुंचने में सफल रहे और 2018 में वह तीसरी बार राज्यसभा के इलेक्शन में सफल हुए थे।

धीरज प्रसाद साहू की शिक्षा (Education Qualification)

साथियों अभी हमें कांग्रेस सांसद धीरज साहू की शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही जानकारी प्राप्त होती है हम उसे आपके लिए जल्द से जल्द अपडेट करेंगे

धीरज प्रसाद साहू का परिवार (Dhiraj Prasad Sahu Family)

पिता का नाम (Father’s Name)बलदेव साहू
माता का नाम (Mother’s Name)सुशीला देवी
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)ज्ञात नहीं
बच्चों के नाम (Children’s Name)ज्ञात नहीं

धीरज प्रसाद साहू की उम्र (Dhiraj Prasad Sahu Age)

झारखंड के एक हिंदू परिवार में जन्मे धीरज साहू 2023 के अनुसार चौथ वर्ष के हो चुके हैं और वह हिंदू धर्म को मानते हैं वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से झारखंड में सांसद हैं।

उम्र (Age)64 वर्ष, 2023 के अनुसार
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Cast)ज्ञात नहीं
नागरिकता (Nationality)भारतीय

धीरज प्रसाद साहू की पत्नी (Dhiraj Prasad Sahu Wife)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
अफेयर (Affairs)ज्ञात नहीं है
पत्नी (Wife)ज्ञात नहीं
बच्चे (Children)ज्ञात नहीं

धीरज प्रसाद साहू ताजा खबर (Dhiraj Sahu Latest News)

हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा धीरज साहू और उनके करीबियों के ऊपर देश के तीन राज्यों में स्थित उनके आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है जहां से अब तक करोड़ों की गिनती हो चुकी है लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक है की मशीन बार-बार कम पड़ रही है।

जानकारी के अनुसार अब तक इनकम टैक्स द्वारा 300 करोड रुपए की गिनती की जा चुकी है और आगे गिनती जा रही है एवं ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि यह गिनती करीब 600 से 700 करोड़ तक जा सकती है यह छापेमारी आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा टैक्स चोरी के शक में की गई थी।

Dhiraj Sahu IT Raid Case: धीरज साहू के पास कहां से आए इतने रुपए, की मशीन भी गिनने के लिए कम पड़ गई, जाने पूरा मामला

धीरज प्रसाद साहू की कुल संपत्ति (Dhiraj Prasad Sahu Net Worth)

कुल संपत्ति$4 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹ 34 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)सैलरी, व्यवसाय व अन्य

इन्हें भी पढ़ें :-

धीरज प्रसाद साहू से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • धीरज साहू का जन्म और पालन पोषण झारखंड के एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • वह बचपन से ही राजनीति की ओर एक अलग ही दिलचस्पी रखते थे।
  • उन्होंने 1970 के आसपास अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी।
  • 2009 में उन्हें पहली राजनीतिक सफलता प्राप्त हुई जब उन्हें उपचुनाव में जीत हासिल हुई।
  • 2010 में वह दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए।
  • 2018 में उन्होंने तीसरी बार राज्यसभा के लिए अपना परिचय भारत और उसमें जीत हासिल की।
  • धीरज साहू एक बहुत ही लग्जरियस लाइफ जीना पसंद करते हैं
  • वह एक हिंदू परिवार से आते हैं एवं हिंदू धर्म को ही मानते हैं।

FAQ:

धीरज साहू का जन्म कब और कहां हुआ?

23 नवंबर 1959 को झारखंड के लोहरदगा में

धीरज साहू की उम्र कितनी है?

2023 के अनुसार, 64 वर्ष

धीरज साहू की पत्नी कौन है?

ज्ञात नहीं

धीरज साहू की कुल संपत्ति कितनी है?

$4 मिलियन उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार

धीरज प्रसाद साहू के ऊपर आयकर विभाग ने छापेमारी क्यों की?

टैक्स चोरी के शक में

धीरज प्रसाद साहू के पास से आयकर विभाग को कितनी राशि प्राप्त हुई है?

अब तक ₹300 करोड़ प्राप्त हो चुके हैं एवं आगे गिनती जारी है।

Prashant

मेरा नाम प्रशांत हैं, मैं fistsight.com वेबसाइट के लिए Content Writing का काम करता हूँ. मैं इस वेबसाइट के जरिए ऑटो मोबाइल और टेक्‍नोलॉजी से संंबंधित जानकारी शेयर करता हूँ। और मेरी Official वेबसाइट fistsight.in हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment