108 MP कैमरा और 128 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Honor 90 Smart 5G, देखें फीचर्स
Honor 90 Smart 5G Globally Launched: यदि आप ऑनर कंपनी का एक स्मार्टफोन लेने का विचार बना रहे थे तो यह समय आपके लिए बिल्कुल सही है क्योंकि हाल ही में ऑनर कंपनी ने अपनी 90 सीरीज में एक नए स्मार्टफोन Honor 90 Smart 5G को जो जोड़ा है
जिसमें आपको 108 MP का शानदार कैमरा और 5330 mAh की बेहतरीन बैटरी बैकअप प्राप्त होती है तो चलिए पोस्ट मैं आगे बढ़ाते हैं और जानते हैं इस फोनके सभी फीचर्स एवं कीमत को-
यह रहे फोन के फीचर्स
डिस्प्ले : इस फोन में कंपनी द्वारा 6.8 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसमें आपको 2412×1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्राप्त होगा इसके साथ ही इसमें आपको एक बेहतरीन रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।
प्रोसेसर : आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Android V13 पर काम करने वालाहै है और इसमें आपको Media Tek Dimensity 6020 चिपसेट दिया जाएगा जो की एक बहुत ही अच्छा मल्टीटास्किंग प्रोसेसर है।
रैम एवं स्टोरेज : दोस्तों आपको इस फोन की रैम और स्टोरेज के बारे चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसमें आपको 4GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल यस्टरडे डिजाइन जिसमें आप अपने डेटा को बड़ी अच्छी तरीके से रख पाएंगे।
कैमरा : सामने आई जानकारी के अनुसार इस फोन में आपके पीछे की ओर 108 MP, 2 MP और 2 MP वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा एवं सामने की और इसमें आपको सेल्फी के लिए 8 MP का बेहतरीन कैमरा मिलेगा।
बैटरी बैकअप एवं चार्जर : Honor कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में 5330 mAh की एक बेहतरीन लिथियम पॉलीमर बैटरी दे रही है एवं इसको चार्ज करने के लिए 35 W का एक सुपर फास्ट चार्जर दिया जा रहा है।
यह है इसकी कीमत
इस फोन की कीमत की बात करें तुझे फोन आपको ग्लोबल मार्केट में €249.2 यानी करीब 22598 रुपए की कीमत में प्राप्त हो रहा है, एवं भारतीय मार्केट में यह किसी कीमत पर आएगा अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।