मनीषा रानी का जीवन परिचय | Manisha Rani Biography In Hindi

By Prashant

Published On:

Follow Us
मनीषा रानी का जीवन परिचय | Manisha Rani Biography In Hindi

मनीषा रानी का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, संपत्ति, विवाद ( Manisha Rani Biography In Hindi, Lifestyle, Photos, Social Media, Controversy)

साथियों जैसा कि हम सभी देख रहे हैं कि बी-टाउन के दबंग खान यानी सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे टीवी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को शुरू हुए करीब 2 महीने का वक्त हो चला है।

और यह टीवी शो कई सारे पड़ाव को पार करते हुए अब फिनाले में पहुंच चुका है जहां कुछ ही प्रतिस्पर्धी बचे हैं जिम अभिषेक मल्हान, एल्विस यादव, पूजा भट्ट और बेविका धुर्वे शामिल है।

इनके साथ ही दोस्तों एक और प्रतियोगी अभी बची है जिनका नाम मनीषा रानी है और आप इन्हें जानते ही होंगे जो एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर है जिन्होंने टीवी शो में एंट्री के साथ ही अपने मजेदार अंदाज से दर्शकों ध्यान का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

इसके साथ ही आपको बता दें कि उनके फैंस उन्हें कॉमेडी क्वीन कहते हैं और जब कपिल शर्मा शो में नजर आई थी तब वहां उन्होंने अभिनेता कार्तिक आर्यन को प्रपोज करके भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।

तो दोस्तों आज के अपने लेख मनीषा रानी का जीवन परिचय (Manisha Rani Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आईए जानते हैं उनके बारे में-

मनीषा रानी का जीवन परिचय-

नाम (Name)मनीषा रानी
पेशा (Profession)सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, युटुबर
जन्म (Date Of Birth)25 मार्च 1995
जन्म स्थान (Birth Place)मुंगेर ,बिहार ,भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)28 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंगेर, बिहार ,भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 4 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
शारीरिक माप (Body Measurement)34- 28- 36
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक
शौक (Hobbies(डांस करना, ट्रैवलिंग और वीडियोस बनाना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$200000

मनीषा रानी कौन है? (Who is Manisha Rani?)

बिहार के मुंगेर में जन्मी मनीषा रानी एक भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर यूट्यूबर और और डांसर है जो कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए जाने वाले मनोरंजक वीडियो के लिए जानी जाती है।

मनीषा रानी का जन्म एवं शुरुआती जीवन-

प्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मनीषा रानी का जन्म 25 मार्च 1995 को भारत के बिहार राज्य के मुंगेर में एक सामान्य हिंदू परिवार में हुआ था।

मनीषा रानी के पिता का नाम सुरेंद्र प्रसाद सिंह है और उनका स्काई नाम से एक कुरियर ऑफिस है और उनकी माता जी का नाम निर्मला देवी है।

साथियों आपको बता दें कि मनीषा रानी के माता पिता का तलाक तब हो गया था जबकि मनीषा कक्षा पांचवी में पढ़ती थी और उसके बाद से ही वह अपने भाई बहनों के साथ अपने पिता के साथ रह रही हैं।

मनीषा रानी को उनके परिवार में प्यार से लवली कहा जाता है और उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके दो भाई और एक बहन है।

मनीषा रानी की शिक्षा (Manisha Rani Education)

अपने मजेदार वीडियो और बिहारी अंदाज से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली मनीषा रानी ने अपनी स्कूली शिक्षा को अपने गृह नगर के स्थानीय स्कूलों से प्राप्त किया है और अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के पश्चात उन्होंने वाणिज्य में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

मनीषा रानी का परिवार (Manisha Rani Family)

पिता का नाम (Father’s Name)सुरेंद्र प्रसाद सिंह
माता का नाम (Mother’s Name)निर्मला देवी
बहन का नाम (Sister’s Name)सारिका रानी
भाई का नाम (Brother’s Name)छोटे भाई रोहित राज
बड़े भाई नाम ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

मनीषा रानी के पति, बॉयफ्रेंड (Manisha Rani Husband, Boyfriend)

अपने मजेदार अंदाज से लोगों को हंसाने वाली मनीषा रानी का अभी तक विवाह नहीं हुआ है और ना ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी साझा की है।

हालांकि दोस्तों सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी खबरें निखर कर सामने आई थी कि मनीषा रानी दीपक हितैषी के साथ रिलेशनशिप में हैं परंतु उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

इन्‍हें भी पढ़ें – रूहानी शर्मा का जीवन परिचय

मनीषा रानी बिग ,बॉस ओटीटी सीजन 2 (Manisha Rani Big Boss OTT 2)

साथियों आपको बता दें कि मनीषा रानी ने जून 2023 में अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे टीवी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में पुनीत सुपरस्टार, आलिया सिद्दीकी, पूजा भट्ट, आकांक्षा पुरी और अभिषेक मल्हार जैसे प्रतियोगियों के साथ हिस्सा लिया था।

और अब इस टीवी शो को करीब 2 महीने का वक्त गुजर चुका है एवं यह फिनाले तक पहुंच चुका है जिसमें से बेस्ट 5 प्रतियोगियों को चुना जा चुका है जिनमें मनीषा रानी के अलावा पूजा भट्ट, एल्विस यादव, अभिषेक मल्हान, बेबी का धुर्वे शामिल है।

इसके साथ ही दोस्त तो अब देखना यह है कि मनीषा रानी आगे क्या कमाल दिखाती है और किस तरह से बचे हुए प्रतियोगियों के बीच अपनी रणनीति से ट्रॉफी की ओर आगे बढ़ती है।

इन्हें भी पढ़ें :-

मनीषा रानी की कुल संपत्ति (Manisha Rani Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार मनीषा रानी की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $200000 है जो भारतीय उपयोग में करीब ₹1.60 करोड रुपए होती है।

कुल संपत्ति Net Worth – 2023)$200000
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹1.60 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)सोशल मीडिया, यूट्यूब, ब्रांड विज्ञापन आदि

मनीषा रानी के सोशल मीडिया (Manisha Rani Social Media)

Instagramयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

मनीषा रानी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • मनीषा रानी का जन्म और पालन-पोषण बिहार के मुंगेर में हुआ है।
  • मनीषा रानी को बचपन से ही अभिनेत्री बनने का बहुत शौक था।
  • अभिनेत्री बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए वह कोलकाता आई थी।
  • उन्हें पता था कि अभिनेत्री बनने के लिए डांस आना जरूरी है जिसके कारण उन्होंने एक वर्ष तक डांस सीखा है।
  • उन्होंने डांस इंडिया डांस के सीजन 5 में हिस्सा लिया था परंतु वह है ऑडिशन से ही बाहर हो गई।
  • मनीषा रानी ने अभिनय के क्षेत्र में कम प्राप्त करने के लिए बहुत प्रयास किया परंतु जब काम नहीं मिला तब वह अपने गांव वापस लौट आई।
  • गांव वापस आने के बाद उन्होंने टिक टॉक एप पर वीडियो डालकर पुनः अपने करियर की शुरुआत की।
  • वर्ष 2019 में उन्होंने कॉमेडी धारावाहिक गुड़िया हमारी सब पर भारी में एपिसोड एक भूमिका निभाई थी।
  • मनीषा रानी सोशल मीडिया में भी बहुत एक्टिव रहती हैं और उनके क मिलीयंस में फॉलोअर्स हैं

FAQ:

मनीषा रानी की उम्र कितनी है?

28 वर्ष (2023 के अनुसार)

मनीषा रानी की डेट ऑफ बर्थ कितनी है?

मनीषा रानी का जन्म बिहार के मुंगेर में 25 1995 को हुआ था।

मनीषा रानी की नेटवर्थ कितनी है?

मनीषा रानी की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $200000 है जो भारतीय उपयोग में करीब ₹1.60 करोड रुपए होती है।

मनीषा रानी के पिता कौन हैं?

मनीषा रानी के पिता का नाम सुरेंद्र प्रसाद सिंह है जिनका स्काई नाम से एक कोरियर ऑफिस है।

मनीषा रानी की मां कौन है?

मनीषा रानी की मां का नाम निर्मला देवी है।

मनीषा रानी की हाइट कितनी है?

मनीषा रानी की हाइट जानकारी के अनुसार करीब 5 फीट 4 इंच है।

मनीषा रानी की बहन कौन है?

मनीषा रानी की छोटी बहन है जिनका नाम शारिका रानी है।

Prashant

मेरा नाम प्रशांत हैं, मैं fistsight.com वेबसाइट के लिए Content Writing का काम करता हूँ. मैं इस वेबसाइट के जरिए ऑटो मोबाइल और टेक्‍नोलॉजी से संंबंधित जानकारी शेयर करता हूँ। और मेरी Official वेबसाइट fistsight.in हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment