जैसा कि हम सभी जानते हैं मार्केट में अब इतने सारे स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं कि जब भी हम कोई नया स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो अक्सर हम स्मार्टफोन के बीच कंफ्यूज होकर रह जाते हैं कि हमारे लिए कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा अच्छा है,
लोगों के इसी कंफ्यूजन को लेते हुए आज हम आपके हालही में लॉन्च हुए दो स्मार्टफोंस Realme Narzo 70 5G और Moto G64 5G की तुलना करके बताने वाले हैं कि इनमें से कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है तो चलिए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन के बारे में-
Realme Narzo 70 5G Vs Moto G64 5G Comparison
Features | Realme Narzo 70 5G | Moto G64 5G |
---|---|---|
Display | 6.7 inch, Amoled | 6.5 inch FHD+ |
RAM | 6 GB | 8 GB |
Storage | 128 GB | 128 GB |
Processor | Media Tek Dimensity 7050 | Media Tek Dimensity 7025 |
Front Camera | 16 MP | 16 MP |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP | 50 MP + 2 MP |
Battery | 5000 mAh | 6000 mAh |
Price (Starting) | ₹15,999 | ₹14,999 |
Realme Narzo 70 5G Vs Moto G64 5G डिस्प्ले
इन दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो जहां हमें रियली के Realme Narzo 70 5G फोन में 6.7 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली अमोलेड डिस्पले प्राप्त होती है तो वही मोटरोला के Moto G64 5G फोन में हमेशा 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है,
Realme Narzo 70 5G Vs Moto G64 5G प्रोसेसर
फोन के प्रोसेसर की बात करें तो Android V14 पर आधारित इन दोनों स्मार्टफोन में से रियलमी के इसफोन में आपको Media Tek Dimensity 7050 प्रोसेसर और मोटरोला के इसफोन में Media Tek Dimensity 70 25 प्रोसेसर प्राप्त होता है,
और बात करें इन दोनों स्मार्टफोन की रैम व स्टोरेज की तो रियलमी के इस फोन में आपको 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज और मोटरोला इस फोन में 8GB एवं 12 GB रैम के साथ 128 GB व इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।
Realme Narzo 70 5G Vs Moto G64 5G कैमरा क्वालिटी
चलिए दोनों स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में जानते हैं तो आपको बता दें कि जहां आपको रियलमी के ऐसे स्मार्टफोन में 16 MP के फ्रंट कैमरा के साथ पीछेकी ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 MP और 8 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है तो वही मोटरोला के इस फोन में आपको 16 MP के फ्रंट कैमरा के साथ पीछे की ओर 50 MP और 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है।
Realme Narzo 70 5G Vs Moto G64 5G बैटरी और चार्जर
बैटरी बैकअप की बात करें तो दोनों फोन की बैटरी बैकअप में अंतर प्राप्त होता है तो जहां हमें रियलमी के Realme Narzo 70 5G फोन में 5000 mAh बैटरी तथा 45 W का चार्जर प्राप्त होता है तो वहीं मोटरोला के Moto G64 5G फोन में 6000 mAh बैटरी और 33 W का चार्जर प्राप्त होता है।
Realme Narzo 70 5G Vs Moto G64 5G की कीमत
बात करें दोनों स्मार्टफोन की कीमत को लेकर तो आपको बता दें की रियलमी का Realme Narzo 70 5G स्मार्टफोन आपको 6GB एवं 8GB रैम के साथ दो वेरिएंट में प्राप्त होता है जिनकी कीमत क्रमशः ₹15,999 और ₹16,999 है।
- 6GB + 128GB – 15,999
- 8GB + 128GB – 16,999
जबकि मोटरोला के Moto G64 5G स्मार्टफोन की बात करें तो यह स्मार्टफोन भी हमें 8GB तथा 12gb रैम ऑप्शन के साथ दो वेरिएंट में मिलता है जिनकी कीमत क्रमशः ₹14,999 एवं ₹15,999 है।
- 8GB + 128GB – 14,999
- 12GB + 256GB – 16,999
अधिक जानकारी के लिए आप fistsight को Telegram, Facebook, Instagram और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक्नोलॉजी, ऑटो न्यूज या अन्य खबरों के लिए आप Fistsight पर भी विजिट कर सकते हैं।