About Us
नमस्कार पाठकों! fistsight.com ब्लॉग पर आपका स्वागत हैं। हमें पूरी आशा हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉक काफी ज्यादा पसंद आया होगा।
मैं कौन हूँ:
मेरा नाम सुशील हैं और मैं मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला हूँ। मैंने महाराजा कॉलेज छतरपुर से ग्रेजुएशन किया हैं। और अब में फुल टाइम ब्लॉगिंग करता हूँ, साथ-साथ में एक कंटेंट राइटर भी हूँ. मुझे ब्लॉगिंग के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव हैं। आज में Fist Sight हिंदी ब्लॉगिंग साइट का ऑनर हूँ। मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर Mobiles, Technology और Auto Mobiles से संंबंधित जानकारी शेयर की जाती हैं।
हमारी कहानी
जब हमने fist Sight पोर्टल को बनाया था तब से ही हम इस वेबसाइट को एक अलग तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि अलग-अलग न्यूज पोर्टल की अपेक्षा इस fist Sight पोर्टल पर सही और ईमानदारी के साथ जानकारी प्रकाशित की जा सके।
हमारा मकसद एक ही हैं कि इस पोर्टल के द्धारा जो भी जानकारी आप तक पहुँचाई जा रही हैं वह आपको पूरी तरह से सही लगे। लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता हैं कि अथक प्रयास के बावजूद भी कभी-ना-कभी गलतियॉं रह ही जाती हैं। लेकिन फिर भी हम सब आप तक सही और सुरूचि पूर्ण तरीके से जानकारी पहुँचा सके इसके लिए हम भरसक प्रयास करते हैं। इस वेबसाइट के द्धारा आपको निम्न वर्गों की जानकारी दी जा रही हैं।
- टेक्नोलॉजी
- ऑटो मोबाइल्स
- गैजेट्स
- जीवन परिचय
हमारी टीम
हमारे इस पोर्टल पर जो भी लोग काम कर रहे हैं वह एक fist Sight पोर्टल का हिस्सा हैं. हम उन्हें अपने परिवार की तरह ही समझते हैं क्योंकि हम सब मिलकर अपने पाठकों के लिए सच्ची एवं सटीक जानकारी प्रकाशित करने का जूनून रखते हैं।
Note: यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या इमेज और Video को लेकर आपकी कोई शिकायत हैं, तो आप Contact Us पेज के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।
- Sushil Kevat (Editor in Cheaf)
- Neha (Reporter)
- Prashant Patel (Author)
- Suneel Kevat (Sub Editor)