आप सभी यह बात तो जानते ही होंगे कि HMD ग्लोबल ने हाल ही में सेल्फ ब्रांडेड स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए हैं और इसके बाद हाल ही में Nokia 215, 225 और 235 स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किए हैं जो की 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ मिल रहे हैं।
और जैसा कि हम जानते हैं कि नोकिया कंपनी यह सभी स्मार्टफोन एक लंबे समय के बाद वापस से मार्केट में आए हैं जिसके बाद से लोग इनके बारे में जानने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक है तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इन्ही स्मार्टफोंस के बारे में जानकारी देंगे तो, आईए जानते हैं इन्हें स्मार्टफोंस के बारे में-
Nokia 215 4G (2024) फीचर्स
- Nokia 215 4G (2024) Price= $63 (₹5300)
नोकिया कंपनी का Nokia 215 4G (2024) स्मार्टफोन ब्लैक पीच और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है और इसमें आपको 2.8 इंच की डिस्प्ले एवं Unisoc T107 चिपसेट दिया गया है और बॉक्स से बाहर यह S30+ OS पर चलेगा, आपको बता दें कि इस फोन में किसी भी प्रकार का कैमरा नहीं दिया गया है।
एवं कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें ब्लूटूथ 5.0 और एक 3.5 FM ऑडियो जैक एवं एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है एवं इसमें MP3 प्लेयर एफएम रेडियो 64 MB रैम और 128 MB स्टोरेज ऐसा 1450 mAh की बैटरी दी गई है।
और बात करें इस फोन की कीमत की तो यह फोन मार्केट में $63 की कीमत मेंलॉन्च किया गया है जो भारतीय रूपयों में लगभग ₹5300 होते हैं।
Nokia 225 4G (2024) फीचर्स
- Nokia 225 4G (2024) Price= $74 (₹6200)
Nokia 225 4G (2024) स्मार्टफोन मार्केट में गुलाबी और गहरे नीले कलर ऑप्शन के साथ $74 की कीमत में लॉन्च हुआ है जो भारतीय रूपयों में लगभग ₹6200 होते हैं, और इस फोन में आपको LED फ्लैशलाइट के साथ 1450 mAh की बैटरी दी गई है, और इसमें VGA रियर कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा इस फोन में आपको 2.4 इंच की एक स्क्रीन Unisoc T107 चिपसेट और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी और 3.5 FM ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप सीपोर्ट मिलता है, इसके अलावा इसमें आपको 64 MB रैम और 128 MB स्टोरेज के साथ MP3 प्लेयर और एफएम रेडियो की सुविधा दी गई है।
क्या 25 साल बाद फिर से Nokia के 3210 और 255 4G फोन मार्केट में बना पाएंगे अपनी जगह, जाने लॉन्च डेट
Nokia 235 4G (2024) फीचर्स
- Nokia 235 4G (2024) = $84 (₹7100)
Nokia 235 4G (2024) फोन मार्केट में एलईडी फ्लैशलाइट और 2 MP केरियर कैमरा कैसा आता $84 की कीमतमें लॉन्च किया गया है जो भारतीय रूपयों में लगभग ₹7100 होते हैं, आपको बता दें कि यह फोन मार्केट में आपको नीले काले और बैगनी कलर ऑप्शन में प्राप्त होता है।
इसके अलावा इस फोन में आपको 2.4 इंच की डिस्प्ले, Unisoc T107 चिपसेट और 3.5 ऑडियो जैक के साथ ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है इसमें 1450 mAh की बैटरी दी गई है जो करीब 9.8 घंटे का टॉकटाइम देती है और इसमें आपको 64 MB की रैम और 128 MB की स्टोरेज मिलती है एवं आप इस फोन में 32 GB का माइक्रो कार्ड इस्तेमाल कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए आप fistsight को Telegram, Facebook, Instagram और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक्नोलॉजी, ऑटो न्यूज या अन्य खबरों के लिए आप Fistsight पर भी विजिट कर सकते हैं।