Amazon Year End Sale: Motorola के इस स्मार्टफोन पर मिल रही ₹10000 की बंपर छूट, नहीं लिया तो बाद में होगा पछतावा
Amazon Year End Sale: यदि आप अच्छे बजट में एक फ्लिप स्मार्टफोन की तलाश में है तो आज का यह लेख आपके लिए ही है जिसमें हम आपको मोटरोला कंपनी के एक स्मार्टफोन से परिचित कराएंगे जिसे जुलाई 2023 में इसके दो वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और अमेजॉन प्लेटफार्म पर वर्ष के अंत को देखते हुए इस स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट प्राप्त हो रहा है तो लिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और इस पर प्राप्त हो रहे ऑफर के बारे में
Amazon Year End Sale Motorola Phone Price
प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार मोटरोला के इस फ्लिप स्मार्टफोन में करीब ₹10000 तक की गिरावट आई है और जहां मोटरोला के इस स्मार्टफोन का वेरिएंट Motorola Razr 40 ₹59,999 की कीमत में मिल रहा था तो वह अब ₹44,999 की कीमत पर प्राप्त हो रहा है एवं वही इसका दूसरा वेरिएंट Motorola Razr 40 Ultra जो की ₹89,999 की कीमत पर मिल रहा था वह ₹72,999 की कीमत पर मिल रहा है।
इसके साथ ही आप मोटरोला के ऐसे स्मार्टफोन को ईएमआई प्लान के तहत भी खरीद सकते हैं जिसमें आपको 9 महीने के अंदर 16 % की दर से किस्तों का भुगतान करना होगा परंतु यदि आप एचडीएफसी बैंक के माध्यम से फाइनेंस करते हैं तो आपको पहले वेरिएंट में 2859 और दूसरे वेरिएंट में 4638 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा साथ ही आपको 0% का ब्याज आएगा।
Motorola Razr 40 Display, Looks
चलिए अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में तो इस स्मार्टफोन में हमें 6.9 इंच की साइज का P-OLED Display दिया गया है जिसका रेगुलेशन 1080×2640 और पिक्सल डेंसिटी 413ppi है एवं स्क्रीन में हमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।
Motorola Razr 40 Processor
इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 का बहुत ही दमदार प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जैसे कि एक हाई स्पीड प्रोसेसर माना जाता है और यह फोन को किसी भी स्थिति में चलने में सक्षम है।
Motorola Razr 40 Features, Specification
Features | specification |
---|---|
model | Motorola Razr 40 |
variant | Motorola Razr 40 Motorola Razr 40 Ultra |
price | Motorola Razr 40 – 59,999 Motorola Razr 40 Ultra – 89,999 |
front camera | 32 MP |
VR camera | 64 MP + 13 MO |
battery | 4200 mAh |
Charger | 33W turbo power charger |
display | 6.9 inch P-OLED Display |
processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 |
network support | 5G supported in India + 4G voLET ,3G, 2G |
colour option | vanilla cream, summer lilac and sage green |
Motorola Razr 40 Camera
इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो इसमें हमें पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें की 164 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और दूसरा 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिनके माध्यम से आप 4k@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं साथ ही इसके में मिल रहे 32 MP के वाइड एंगल कैमरा के साथ शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
Motorola Razr 40 Battery And Charger
चलिए अब इस स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में भी बात कर लेते हैं तो इस स्मार्टफोन में हमें 4200 माह की बैटरी प्राप्त हो रही है जो कि टाइप सी चार्जर के साथ उपलब्ध है और इसका 33 वाट का टर्बो पावर चार्जर इसे करीब 35 मिनट में फुल चार्ज कर देता है जिसके बाद यह गहरा से 12 घंटे तक आसानी से इस्तेमाल हो सकता है।
Also Read: Techno Spark 20 Pro Price: इस फोन की कैमरा क्वालिटी के आगे लाचार हुआ iPhone, कीमत मात्र इतनी