32GB रैम और 16.2 इंच की डिस्प्ले के साथ आ रहा है एप्पल का यह लैपटॉप, जाने कीमत, फीचर और लॉन्च डेट
एप्पल एक ऐसा ब्रांड है जिसके डिवाइस को इस्तेमाल करना हर किसी की चाहत होती है परंतु कीमत अधिक होने के कारण हर व्यक्ति इस ब्रांड को अफोर्ड नहीं कर पता है परंतु इसके बाद भी यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय ब्रांड है।
और प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार यह भारतीय मार्केट में अपने Apple MacBook Pro 16 Ultrabook लैपटॉप को लॉन्च करने जा रहा है जिसमें आपको 16.2 इंच की डिस्प्ले और 32GB रैम प्राप्त होगी तो आईए जानते हैं, इस लैपटॉप के सभी फीचर्स को-
Apple MacBook Pro 16 Ultrabook लॉन्च (अनुमानित)
एप्पल अपने इस बेहतरीन लैपटॉप को भारतीय मार्केट में कब लॉन्च करेगी इसके बारे में अभी तक इसने किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है लेकिन यह अनुमान है कि यह लैपटॉप भारतीय मार्केट में वर्ष 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकता है।
Apple MacBook Pro 16 Ultrabook की कीमत (अनुमानित)
बात करें एप्पल के इस लैपटॉप की कीमत तो जैसा कि हम जानते हैं इस ब्रांड के सभी प्रोडक्ट अन्य ब्रांड की तुलना में कुछ महंगे आते हैं तब इसी चीज को देखते हुए इस प्रकार के अनुमान प्राप्त हुए हैं कि यह लैपटॉप भारतीय मार्केट में करीब ₹3,00,000 की कीमत के साथ आ सकता है।
Apple MacBook Pro 16 Ultrabook के फीचर्स
- डिस्प्ले – 16.2 inch
- प्रोसेसर – Apple M1 Max
- ऑपरेटिंग सिस्टम – macOS Monterey
- रैम – 32 GB
- स्टोरेज – 512 GB
- कनेक्टिविटी – Bluetooth, Wi-Fi
- बैटरी – Li-Po
- वेब कैमरा – yes
- नेटवर्किंग – yes
- मल्टी मीडिया – yes
- कीमत – ₹3 lakhs (expected)
Apple MacBook Pro 16 Ultrabook की डिस्प्ले
इस अपकमिंग लैपटॉप की डिस्प्ले की बात की जाए तो आपको इसमें 16.02 इंच की LCD डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें की 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाता है, और साथ ही इसमें आपको 3456×2234 पिक्सल का रेजोल्यूशन एवं 254ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है।
Apple MacBook Pro 16 Ultrabook का प्रोसेसर
मिल रही जानकारी के अनुसार एप्पल अपने इस अपकमिंग लैपटॉप में Apple M1 Max प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगा जो की एक लेटेस्ट और बहुत ही फर्स्ट वर्किंग प्रोसेसर होगा इसके साथ ही इसमें हमें macOS Monterey ऑपरेटिंग सिस्टम प्राप्त होगा।
Apple MacBook Pro 16 Ultrabook की रैम और स्टोरेज
जहां तक बात है एप्पल के इस लैपटॉप की रैम और स्टोरेज की तो आपको इसमें 32GB की DDR4 रैम और 512 GB SSD स्टोरेज प्राप्त होगी।
Apple MacBook Pro 16 Ultrabook की नेटवर्किंग
बात करें एप्पल की इस लैपटॉप की नेटवर्किंग की तो आपको इसमें नेटवर्किंग की सुविधा के लिए ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी प्राप्त होती है।
Apple MacBook Pro 16 Ultrabook का बैटरी बैकअप
मिल रही जानकारीके अनुसार आपको इस लैपटॉप में एक शानदार लिथियम पॉलीमर बैटरी दी जाएगी जो आपको जबरदस्त बैकअप प्रदान करेगी, और इसको चार्ज करने के लिए 140 W का एसी एडाप्टर दिया जाएगा।