Aprilia RS 457 Launch: क्या अपने बेहतरीन फीचर्स और गजब के लुक के साथ कर पाएगी KTM का पत्ता साफ, इस दिन हो रही लॉन्च
Aprilia RS 457 Launch: यदि आप एक बाइक लवर हैं तो आपके लिए एक बहुत ही खुशी की खबर सामने आई है क्योंकि भारतीय बाजार में एक बार फिर से एक सपोर्ट बैंक लॉन्च हो रही है जिसका नाम है Aprilia 457 है। इस बाइक का निर्माण इटली में किया गया है जिसे की भारतीय कंपनी Piaggio द्वारा बाजार में लॉन्च किया जा रहा है, और यदि आप राइटिंग के शौकीन है एवं एक बाइक की तलाश में है तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है तो आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में-
Aprilia RS 457 Launch Date & Price In India
दोस्तों अभी तक इस बाइक की है लांच होने की आधिकारिक तिथि सामने नहीं आई है परंतु यह अनुमान तक जा रहे हैं कि यह बाइक हमें दिसंबर 2023 में ही मार्केट में देखने के लिए मिल जाएगी और अगर बात की जाए इस भाई की कीमत के बारे में तो यह बाइक भारतीय बाजार में करीब चार लाख की कीमत के साथ उतर सकती है।
Aprilia RS 457 Design, Looks
अगर आपको इस बाइक के लोक के बारे में जानकारी दें तो इस बाइक का लॉक कावासाकी की निंजा से लगभग मिलता जुलता है एवं इसके साथ ही यह है इस कीमत में बाजार में आने वाली सभी बाइकों को पीछे छोड़ सकती है।
जानकारी के अनुसार यह बाइक भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी और यहां तक की इसके टायरों को भी बाइक के रंग के साथ मिलाया गया है ताकि बाइक यूनिक और अमेजिंग दिख सके।
Aprilia RS 457, Features, Specification
चलिए दोस्तों अब आपको इस बाइक के फीचर्स के बारे में बताते हैं तो इस बाइक में हमें एलईडी टर्न सिंगल लैप, सपोर्ट मोड, स्पीडोमीटर तीन से चार इंच की एलइडी डिस्पले, स्माटफोन कनेक्टिविटी एवं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं दी गई है वह इसके अलावा भी कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Features | Specification |
---|---|
engine | 450 cc |
transmission | 6-speed gearbox |
top speed | expected top speed of 180 kmph |
suspension | upside down – front real – mono shock |
safety features | dual channel abs |
breaks | single disc on both wheels |
connectivity | Bluetooth connectivity |
lighting | full LED lighting |
instrument cluster | TFT consol |
price in India | rs 4.5 lakh to rs 5.5 lakh (ex showroom) |
Aprilia RS 457 Engine Capacity
अगर बात करें इस बाइक के इंजन के बारे में तो इस बाइक को पावर देने के लिए अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजी का 457 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया गया है जो की 47 BHP की और यह बाइक को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।
Aprilia RS 457 Suspension & Brakes
स्पीक को नियंत्रित करने के लिए इसमें आगे की ओर फ्री लोड एडजेस्टेबल 41mm का उस सस्पेंशन दिया गया है तो वहीं पीछे की ओर एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और इस शानदार बाइक में आगे की तरफ एबीएस डुएल चैनल डिस्क ब्रेक एवं पीछे की तरफ एबीएस डुएल चैनल फुली डिस्कवरी देखना।