Asus ROG Phone 8 Launch Date: अपने जबरजस्त गेमिंग फीचर के साथ इस दिन लांच हो रहा Asus का यह फोन, जाने कीमत और फीचर्स
Asus ROG Phone 8 Launch Date: खातों से गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया प्रक्रिया का यह फोन भारतीय मार्केट में बहुत ही जल्द लांच होने वाला है, और यदि आप गेमिंग के दीवाने हैं तो इस मोबाइल फोन में आपको गेमिंग का एक अलग ही आनंद प्राप्त होगा क्योंकि इसमें मिलने वाला Snapdragon 8 Gen 3 का तगड़ा प्रोसेसर आपको बिल्कुल रियल की फीलिंग प्रदान करेगा।
Asus ROG Phone 8 Launch Date In India
चलिए अब आपको बता देते हैं कि यह फोन हमें भारतीय मार्केट में कब तक देखने के लिए मिलेगा हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई परंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अगले वर्ष अप्रैल महीने में भारतीय मार्केट में आ सकता है।
Asus ROG Phone 8 Price In India
अगर दोस्तों इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार इस फोन की कीमत भारतीय मार्केट में कब रही है 79990 रुपए के आसपास हो सकती है।
Asus ROG Phone 8 Features, Specification
Features | Specification |
---|---|
Model name | Asus ROG Phone 8 |
RAM | 16 GB RAM |
SIM card | Dual |
Fingerprint | Available |
Face Lock | Yes |
Front camera | 32 MP wide angel |
Rear camera | 108 MP wide angle primary 13 MP ultra wide angle 8 MP macro camera |
GPU/CPU processor | Qualcomm snapdragon 8 gen 3, octa core |
Launch date | April 2024, (rumoured) |
Colour option | Storm white & phantom black |
Price | 79,990 (rumoured) |
Asus ROG Phone 8, Display & Looks
Asus के इस गेमिंग स्माटफोन में हमें 6.82 इंच का बेहतरीन AMOLED डिस्पले देखने के लिए मिलता है जैसे में की 165Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और साथ ही मोबाइल की सुरक्षा को देखते हुए इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन को जोड़ा गया है।
Asus ROG Phone 8 Camera
इस स्मार्टफोन में हमें पीछे की ओर 108 एमपी का वर्ल्ड एंगल प्राइमरी कैमरा 13 एमपी का अल्ट्रा वर्ल्ड एंगल कैमरा और 8 एमपी का माइक्रो कैमरा देखने के लिए मिलता है इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 एमपी का वेल्डिंग कल कैमरा इस्तेमाल किया गया है जो की फोटो के साथ-साथ रिकॉर्डिंग के लिए भी फुल एचडी सुविधा प्रदान करता है।
Asus ROG Phone 8 Battery & Charger
Asus के इस फोन में आपको बैटरी बैकअप के बारे में भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें 6000MAH की पावरफुल बैटरी दी गई है जो की 12 से 13 घंटे तक मोबाइल को पावर प्रदान करने में सच्चा में इसके साथ ही इसमें दिया गया 88 वाट का फास्ट चार्जर ऐसे 1 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज कर देता है।
यह पढ़ें – सैमसंग ने बनाया दुनिया का पहला ड्रोन कैमरा फोन, अभी जाने सारे फीचर्स