खुशखबरी 30,000 से भी कम की कीमत में मिल रहा यह 15.6 इंच की डिस्प्ले 1tb स्टोरेज और i3 प्रोसेसर वाला लैपटॉप,अभी जाने सारे फीचर और कीमत
Asus VivoBook 15 Laptop: क्या आप मेड बजट का एक बेहतरीन लैपटॉप खोज रहे हैं जिसमें की आपको अच्छा खासा स्टोरेज, शानदार डिस्प्ले और बेहतरीन प्रोसेसर प्राप्त हो जाए तो अब आपकी तलाश खत्म होती है क्योंकि आज हम आपको ऐसे ही लैपटॉप (Asus VivoBook 15 Laptop) की जानकारी देंगे!
जिसमें आपकी यह सारी ज़रूरतें पूरी हो जाएंगे साथही है यह आपको बहुत ही किफायती कीमत में प्राप्त हो जाता है तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स को-
Asus VivoBook 15 Laptop Price
15.6 इंच की डिस्प्ले वाले Asus VivoBook 15 Laptop की कीमत की बात करें तो यह लैपटॉप आपको भारतीय मार्केट में 27,990 रुपए की कीमत में प्राप्त हो जाता है और आप इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी खरीद सकते हैं।
Asus VivoBook 15 Laptop Features
- डिस्प्ले – 15.6 inch
- ऑपरेटिंग सिसम – Windows 10
- प्रोसेसर – Intel Core i3-1005G1
- रैम – 4 GB ,DDR4
- स्टोरेज – 1 TB HHD
- ग्राफिक्स कार्ड – Intel UHD
- बैटरी – 2-Cell Li-ion
डिस्प्ले
इस लैपटॉप में आपको 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 15.6 इंच की LED डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें की आपको 100ppi की पिक्सल डेंसिटी और 200 nits की ब्राइटनेस प्राप्त होती।
रैम एवं स्टोरेज
Asus VivoBook 15 Laptop की रैम और स्टोरेज कीबात करें तो इसमें आपको 4GB की रैम और 1tb की स्टोरेज प्राप्त होती है जो कि आपको ढेर सारा डाटा अपने साथ रखने में सहायता करती हैं।
प्रोसेसर
एसुस कंपनी के इस लैपटॉप में हमें i3 जेनरेशन का प्रोसेसर प्राप्त होता है जो Intel Core i3-1005G1 है और साथ ही इसमें हमें intel UHD ग्राफिक कार्ड केसाथ ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर window10 दी गई है।
बैटरी बैकअप
जहां तक बात है इस लैपटॉप के बैटरी बैकअप की तो आपको बता दें कि इस लैपटॉप में आपको दो सेल वाली लिथियम आयन बैटरी प्राप्त होती है जो कि इस 8 से 10 घंटे का बैकअप प्रदान करने में मदद करती है और इसको चार्ज करने के लिए 45 वाट का चार्ज दिया जाता है।
Asus VivoBook 15 कंपीटीटर्स
Asus VivoBook 15 Laptop का मुकाबला भारतीय मार्केट में Lenovo LOQ 151RH8, HP 15s ey2001AU और HP 15s ey1509AU लैपटॉप के साथ है।