Ather Scooter New Year Offer: कंपनी दे रही ₹24000 तक के बड़े ऑफर, जल्दी करें समय सीमित
बाकी कंपनियों की तरह Ather कंपनी ने भी नए साल के मौके को देखते हुए अपने इलेक्ट्रिकल स्कूटर पर एक भारी ऑफर का ऐलान किया है जिसके तहत आप नए वर्ष के मौके पर इस स्कूटर में 24000 तक के डिस्काउंट को प्राप्त कर सकते हैं एवं इसे कम से कम एमी प्लान के साथ खरीद सकते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको अथर के इस स्कूटर आधार 450x की पूरी जानकारी देंगे तो आईए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में-
Ather Electric Scooter Price In India
भारतीय बाजार में इस स्कूटर की कीमत की बात करी जाए तो यह स्कूटर हमें करीब 1.26 लाख रुपए से 1.29 लाख रुपए के मध्य प्राप्त होता है जो की मार्केट में तीन वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है और इसका कुल वजन 111.6 किलोग्राम है।
Ather Electric Scooter Features List
Features | Specifications |
model | Ather Electric Scooter |
price | Rs. 1.26 to 1.31 lakh |
battery | 2.9 KW |
charging time | 4-5 h |
front brake | double disc |
rear brake | disc |
Fuel gauge | no |
fast charging | yes |
App features | low battery alert |
colour option | 6 colour option |
variant | 3 variant |
Ather Electric Scooter EMI Plan
अब आपको इसी स्कूटर पर मिल रहे धमाकेदार ऑफर के बारे में जानकारी देते हैं तो आपको करीब 1.31 लाख रुपए ऑन रोड कीमत पर प्राप्त होने वाला यह स्कूटर अभी आपको ऑफर के तहत एमी प्लान के जरिए 13,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके प्राप्त हो जाता है जिसमें आपको 9.7% का बैंक इंटरेस्ट आएगा।
Ather Electric Scooter Battery And Range
इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर की बैटरी के ऊपर नजर डालें तो हमें प्राप्त होता है कि कंपनी द्वारा इसमें 2.9 किलो वाट की बैटरी का उपयोग किया गया है जो कि करीब 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है एवं एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह करीब 150 किलोमीटर तक की लंबी दूरी कर करने में सक्षम है।
Ather Electric Scooter Suspension And Brakes
वही बात करें इसी स्कूटर की खूबियों के बारे में तो इसमें हमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी रीडिंग कनेक्टिविटी के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी कई प्रकार की खूबियां देखने को मिलती है और आप इसमें बैटरी कम होने पर चेतावनी भी प्राप्त करते हैं।
Read More:- Kinetic Zulu Electric Scooter Launch Date in India