KTM का तख्ता पलटने वाली धांसू स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च, लुक ऐसा कि पहले ही नजर में हो जाएंगे दीवाना-देखें कीमत!
Benelli Tornado 400 Launch Date In India: साथियों बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में Benelli Tornado 400 सपोर्ट बाइक जबरदस्त इंजन और खतरनाक लुक के साथ आने वाली है जिसके बारे में कुछ जानकारियां निकाल कर सामने आई है तो आईए जानते हैं Benelli Tornado 400 बाइक के बारे में और जानेंगे कि कब तक यह भारतीय मार्केट में आएगी-
Benelli Tornado 400 Launch Date In India
Benelli Tornado 400 शानदार बाइक के लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी द्वारा इस बाइक की लॉन्च डेट को लेकर कोई भी जानकारियां नहीं दी गई है परंतु यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यह बाइक हमें वर्ष 2024 में ही भारतीय मार्केट में आ जाएगी।
Benelli Tornado 400 Price In India
बात की जाए नई सपोर्ट बाइक Benelli Tornado 400 की कीमत को लेकर तो प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 2 लाख से 2.50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
Benelli Tornado 400 Features, Specification
Benelli Tornado 400 शानदार बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कंपनी द्वारा हमें एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, हलोजन लैंप, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, लेदर सीट, डिजिटल कंसोल, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंडिकेटर जैसे विभिन्न फीचर्स दिए जाएंगे।
Model name | Benelli Tornado 400 |
Launch date in India | 2024 (expected) |
Price in India | ₹2.50 lakhs (expected) |
Engine | 399 cc |
Power | 47.6 bhp |
Top speed | 220 kmph |
Brakes | disk brakes |
Mileage | 40 kmpl |
Colour option | not known |
Benelli Tornado 400 Engine
बात करें Benelli Tornado 400 बाइक के इंजन को लेकर तो प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस बाइक में 399cc का एक जबरदस्त इंजन प्रयोग करने वाली है जो कि ऐसा बाइक को 47.6bhp की पावर और 38nm की टॉर्क प्रदान करेगा इसके साथ ही इसमें हमें 13 लीटर का एक फ्यूल टैंक दिया जाएगा।
Benelli Tornado 400 Mileage, Top Speed
Benelli Tornado 400 स्पोर्ट बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस बाइक की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है और साथ ही यह बाइक हमें 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी
Creta को मार्केट से गायब करने नए लुक के साथ आ रही है Maruti WagonrR, जाने कीमत
Benelli Tornado 400 Suspension, And Brakes
बात करें Benelli Tornado 400 के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की तो अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है परंतु यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इसमें हमें बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा प्राप्त होगी।