Best Samsung TabletS Under 20000: करते हैं प्रोग्रामिंग का काम तो यह टैबलेट, आपके काम को बना देंगे मक्खन सा स्मूथ, जानें फीचर्स
Best Samsung TabletS Under 20000: दोस्तों जवाब प्रोग्रामिंग की बात करते हैं तो आपके पास अच्छे टूल होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है और इस मामले में टैबलेट से काफी सही बैठते हैं और इनमें आप कोडिंग का अनुभव बहुत अच्छे तरीके से ले पाते हैं
तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन टैबलेट से की जानकारी लेकर आए हैं जो कि आपको 20,000 से भी काम की कीमत में प्राप्त हो जाते हैं तो आईए जानते हैं उनके सभी फीचर्स को-
Best Samsung TabletS Under 20,000
Samsung Galaxy Tab A 10.1
सैमसंग कंपनी के इस टैबलेट की बात करें तो आपको बताने की इसमें मैं 10.1 इंच का एक डिस्प्ले मिलता है जिस्म की 1920×1200 px का रेजोल्यूशन उपलब्ध होता है एवं इसमें हमें 2GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज जैसे की 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है और साथ ही लंबे समय तक चलने वाली बैटरी प्राप्त होती है जैसे कि आप अपने काम को बहुत अच्छी तरीके से कर पाते हैं।
Samsung Galaxy Tab S6 Lite
सैमसंग कंपनी के एक तब की बात करें तो यह टाइप एक बहुत ही बेहतरीन तब है जिसमें कि हमें 4GB राम 64GB इंटरनल स्टोरेज जिस की एक टीवी तक बढ़ाया जा सकता है और 10.4 इंच का बेहतरीन डिस्प्ले मिलता है जिसमें की 2000×1200 पिक्सल का रिजर्वेशन दिया जाता है और आप को इस टैबलेट के साथ S pen भी प्राप्त होता है, इस प्रकार से यह टैबलेट कोडिंग के लिए बहुत ही अच्छा बन जाता है।
Samsung Galaxy Tab D5e
सैमसंग कंपनी का यह एक बहुत ही हल्का टैबलेट है जो कि आपको 10.5 इंच की डिस्प्ले के साथ मिलता है जिसमें की 2560x1600px का रेजोल्यूशन दिया जाता है वहीं इसमें आपको 64GB इंटरनल स्टोरेज जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है और 4GB RAM प्राप्त होती है एवं आप इसमें एक दमदार बैटरी बैकअप प्राप्त कर पाते हैं।
Samsung Galaxy Tab A 8.0
सैमसंग कंपनी का यह टैबलेट बहुत ही शानदार टैबलेट है जो की 20000 से काम की कीमत में प्राप्त हो जाता है साथ ही इसमें आपको 8 इंच का डिस्प्ले जिसमें की 1280x800px के रेजोल्यूशन के साथ 2GB RAM एवं 32GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होती है इसके साथ ही इसमें आपको क्वॉड कोर प्रोसेसर एवं जबरदस्त बैटरी बैकअप प्राप्त होता है।
Samsung Galaxy Tab S7+
यह आज की लिस्ट का अंतिम टैबलेट है जिसे की सैमसंग कंपनी द्वारा बनाया गया है और यह भी आपको 20000 से काम की कीमत में प्राप्त होता है जिसमें की 12.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले 2800x1752px रेजोल्यूशन के साथ और 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वह दमदार ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाता है एवं इसमें आप बहुत ही बढ़िया तरीके से अपना कोई भी कोडिंग प्रोजेक्ट वगैरा कर पाते हैं।
Also Read :-