Bingo F0S Price In India: मात्र ₹999 में मिल रहा 15 दिनों के बैटरी बैकअप वाला वाटर प्रूफ फिटनेस बैंड, जाने सभी फीचर्स
क्या आप उन लोगों में से हैं जो रोज सुबह उठकर रनिंग एवं अन्य एक्टिविटी करते हैं ताकि वह स्वस्थ रहें एवं अपनी इन एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए एक फिटनेस बैंड की तलाश कर रहे हैं तो
हम आपके लिए एक बहुत ही किफायती और शानदार फिटनेस बैंड Bingo F0S की जानकारी लाए हैं, जो की वाटरप्रूफ भी है तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स को –
Bingo F0S Price In India
Bingo F0S फिटनेस बैंड की कीमत की बात करें तो यह फिटनेस बैंड भारती मार्केट में आपको ₹999 की कीमत में प्राप्त हो जाता है इसके साथ ही आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।
Bingo F0S के फीचर्स
- स्टेप्स रीडिंग – yes
- हार्ट रेट मॉनिटर – yes
- वाटर रेसिस्टेंट – yes
- अलार्म – yes
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी – yes
- बैटरी – 130 mAh
- बैकअप – up to 10 days
कनेक्टिविटी: इस फिटनेस बैंड में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है जिसकी सहायता से आप इसे अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और इसके अलावा आप इसमें अपने नोटिफिकेशन आदि को भी देख सकते हैं।
वॉटर रेजिस्टेंट : आपको बता दें कि Bingo F0S फिटनेस बैंड वाटर रेसिस्टेंट के साथ आता है जिसके कारण आपको इससे किसी भी मौसम में पहनने में कोई भी समस्या नहीं आने वाली है।
एक्टिविटी ट्रैकिंग : इस फिटनेस बैंड की सहायता से आप हार्ट रेट, सोने का समय और अपने द्वारा चले गए कदमों की गिनती पर नजर रख सकते हैं।
बैटरी : आपको बता दें कि Bingo F0S फिटनेस बैंड में आपको 130 mAh की लिथियम और बैटरी दी जाती है जो कि आपके करीब 10 से 15 दोनों का बैटरी बैकअप देती है और इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग प्राप्त होती है।
Also Read :- रनिंग और वर्कआउट के लिए यह नेकबैंड है सबसे बेहतरीन, कीमत बस इतनी