Blackview Oscal Morden 8 Launched: 6000 mAh बैटरी और 50 MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जाने सब कुछ
दोस्तों हाल ही में चीन में एक बजट मॉडल वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसका नाम Blackview Oscal Morden 8 है और इसमें आपको Unisoc T616 SoC प्रोसेसर 6.75 इंच की डिस्प्ले और 6000 mAh की शानदार बैटरी के साथ एक इंटीग्रेटेड कूलिंग सिस्टम प्राप्त होता है जो की गेमिंग के लिए बहुत ही अच्छा है, तो
चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Blackview Oscal Morden 8 Launch Date, और Specification, Processor, Camera एवं Battery Backup के बारे में जानते हैं-
Blackview Oscal Morden 8 Launched
इस फोन की लॉन्च डेट की बात करें तो आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन अभी चीन के मार्केट में लॉन्च हुआ है और भारतीय मार्केट में यह स्मार्टफोन कब तक आएगा इसके बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
Blackview Oscal Morden 8 की कीमत
बात करें इस फोन की कीमत की तो आपको बता दें कि यह फोन दो वेरिएंट में जिसमें कि भारतीय रूपयों के अनुसार इसके 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,959 और 8GB रैम एव 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट 8,972 रुपए रखी गई है।
Blackview Oscal Morden 8 के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.75 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- प्रोसेसर – Unisoc T616 SoC
- रैम – 8 GB
- स्टोरेज – 128 GB or 256 GB
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- रियर कैमरा – 50 MP
- नेटवर्क – not known
- बैटरी – 6000 mAh
Blackview Oscal Morden 8 की डिस्प्ले
फोन की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 6.5 इंच की IPS डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें आपको 1600×720 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले मैं 90Hz का रिफ्रेश एटीएम 450 nits से की ब्राइटनेस मिलती है
Blackview Oscal Morden 8 का प्रोसेसर, रैम एवं स्टोरेज
आपको बता दें कि ऑपरेटिंग सिस्टम Android V13 पर आधारित इस फोन में आपको Unisoc T616 SoC प्रोसेसर प्राप्त होता है, इसके साथ ही इस फोन में आपको 8GB रैम केसाथ 128 GB एवं 256 GB इंटरनल का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
Blackview Oscal Morden 8 की कैमरा क्वालिटी
प्राप्त हुई जानकारीके अनुसार Blackview Oscal Morden 8 फोन में आपके पीछे की ओर 50 MP वाला कैमरा सेटअप प्राप्त होता है साथ ही सामने की और सेल्फी के लिए आपको 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Blackview Oscal Morden 8 का बैटरी बैकअप
इस फोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको 6000 mAh की बैटरी प्राप्त होती है जो स्टैंडबाई मॉड पर 744 घंटे और गेमिंग मॉड में 8 घंटे का बैकअप देती और इसको चार्ज करने के लिए आपको एक शानदार चार्जर मिलता है