डीजे जैसी साउंड क्वालिटी और ₹2000 की कीमत वाले यह इयरबड्स मिल रहे केवल ₹899 में ,जल्दी करें
यदि आप अपने लिए कम कीमत में एक अच्छी कंपनी के इयरबड्स की तलाश में है, तब आप आज बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम आपके लिए बहुत ही शानदार इयरबड्स Boult Audio K40 Earbuds की जानकारी लेकर आए हैं
जो कि आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाले हैं तो इन इयरबड्स के सभी खूबियों को जानने के लिए हमारे इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें, तो आईए जानते हैं Boult Audio K40 Earbuds के बारे में-
Boult Audio K40 Price in India
साथियों बोल्ट कंपनी द्वारा बनाए गए Boult Audio K40 Earbuds की कीमत की बात करें तो आपको भारतीय मार्केट में यह इयरबड्स 2,999 की कीमत पर प्राप्त होते हैं।
Boult Audio K40 Earbuds Discount Offer
चलिए अब बात कर लेते हैं Boult Audio K40 Earbuds पर वर्तमान में मिल रहे हैं ऑफर के बारे में तो आपको बता दें कि वर्तमान में यदि आप इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर अमेजॉन के माध्यम से खरीदते हैं तब आपको यह 2999 की जगह केवल 899 की कीमत में प्राप्त हो जाएंगे।
Boult Audio K40 के फीचर्स
- नाम – Boult Audio K40
- कीमत – 2,999
- ब्लूटूथ – 5.3
- आईपी रेटिंग – IPX5
- कनेक्टिविटी – fast connectivity
- ईएनसी – Yes
- ड्राइवर – 13 mmm
- बैटरी – 48 hours
Boult Audio K40 की साउंड क्वालिटी
साथियों बोल्ट कंपनी के Boult Audio K40 Earbuds की साउंड क्वालिटी की बात करें तो आपको बता दें कि इनमें आपको को ऐसी तकनीक से लैस 13mm के बॉस ड्राइवर मिलते हैं जो की बहुत ही अच्छा साउंड प्रोड्यूस करते हैं इसके साथ ही आपको इसमें ENC की सुविधा भी मिलती है जिससे कि आपको अनचाहे शोर को नहीं सुनना पड़ता।
Boult Audio K40 का बैटरी बैकअप
Boult Audio K40 Earbuds की बैटरी बैकअप की बात करें तो आपको बता दें कि इनका एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप 48 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ ही आप 10 मिनट के चार्ज में इनसे 100 मिनट का प्लेटाइम प्राप्त कर सकते हैं।
Boult Audio K40 की कनेक्टिविटी
Boult Audio K40 Earbuds की कनेक्टिविटी की बात की जाए तो आपको बता दें कि यह ब्लूटूथ 5.3 पर कार्य करते हैं जो कि स्थिर और बेहतर प्रदर्शन वाली कनेक्टिविटी प्रदान करता है इसके साथ ही इसके साथ ही आपको बता दें कि यह जल प्रतिरोधी है अतः विभिन्न परिस्थितियों में यह स्थायित्व सुनिश्चित करते हैं।