Citroen C3 Aircross Price In India: ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ इस कीमत पर हुई इस कार की भारतीय मार्केट में एंट्री, जाने सभी फीचर
Citroen C3 Aircross Price In India: एक लंबे इंतजार के बाद अब Citroen C3 Aircross कार 7 सीट ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुकी है और ऐसे दो वेरिएंट में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है जिनमें कि हमें 1.5 लीटर का टर्बो इंजन प्राप्त होता है और इसकी बुकिंग ₹25000 में पहले ही शुरू हो चुकी थी तो आईए जानते हैं Citroen C3 Aircross कार के सभी फीचर्स को-
Citroen C3 Aircross Price In India
Citroen C3 Aircross कार की कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में ऐसे 12.5 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ लांच किया गया है जबकि इसके Max AT 5 वेरिएंट के लिए आपको 13.5 लाख रुपए और Max AT 5+2 वेरिएंट के लिए 13.5 लाख रुपए का भुगतान करना होगा।
Citroen C3 Aircross Features, Specification
Citroen C3 Aircross कार के फीचर्स तो पर नजर डालें तो हमें मालूम चलता है कि इसमें कंपनी द्वारा 10.2 इंच का टच स्क्रीन इन्फोंटमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर मोड और थर्ड row के लिए एसी वेंट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
Model name | Citroen C3 Aircross |
Price in India | ₹12.85 lakhs to 13.85 lakhs |
Engine | 1.2 liter terbo |
Power | 110 bhp |
Variant | 2 |
Colour option | not known |
Features | front wheel drive, Bluetooth connectivity ,USB charging port, driver mode |
Rivals | Hyundai creta, Maruti Suzuki Innova, Toyota Rumion, Kia seltos, Honda Elevate |
Citroen C3 Aircross Engine, Mileage
Citroen C3 Aircross कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें कंपनी द्वारा 1.02 लीटर टर्बो चार्ज इंजन का उपयोग किया जा रहा है जिसमें की आपको छह स्पीड टॉक कनवर्टर यूनिट दिया जाता है एवं यह कार 110 bhp की पावर एवं 215nm का टॉर्क जनरेट करती है वहीं यह कर फ्रंट व्हील ड्राइव सपोर्ट के साथ पेश की गई है।
Citroen C3 Aircross Safety Features
Citroen C3 Aircross कार के सेफ्टी फीचर से की बात की जाए तो कंपनी द्वारा अपनी इस कर में यात्रियों की सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है और इसमें बहुत सी उन्नत सुरक्षा तकनीक को जोड़ा गया है साथ ही इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है।
Also Read :- Hyundai Exter ने किया Maruti और Tata का सिस्टम हैंग, बन गई Car Of The Year, बस इतनी कीमत पर गजब फीचर्स