दिनेश फड़नीस का जीवन परिचय, निधन | Dinesh Phadnis Biography In Hindi, Death

By Prashant

Published On:

Follow Us
दिनेश फड़नीस का जीवन परिचय | Dinesh Phadnis Biography In Hindi

दिनेश फड़नीस का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, पत्नी, बच्चे, मृत्यु, संपत्ति, फिल्में ( Dinesh Phadnis Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Daughter, Hobbies, Photos, Wife’s Photos, Movies, TV Serials & More)

दिनेश फड़नीस एक लोकप्रिय भारतीय टेलीविजन अभिनेता थे जो की अपने टीवी इंडस्ट्री के मशहूर शो सीआईडी में लगभग 20 वर्षों तक इंस्पेक्टर फ्रेडी की भूमिका को निभाने के लिए जाना जाता है।

इसके अलावा वही एक मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे लेखक भी हैं और उन्होंने कुछ मराठी एवं हिंदी फिल्मों में कार्य किया है एवं उन्हें एक कविताएं लिखना बहुत पसंद था।

परंतु दोस्तों यह बड़ी दुखित बात है कि उन्होंने मात्र 57 वर्ष की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया जिसे की मनोरंजन इंडस्ट्री को एक बहुत बड़ा झटका लगा है जिससे उभर पाना आसान नहीं होगा।

दोस्तों आज के अपने इस लेख में हम आपको अभिनेता दिनेश फड़नीस के बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो हमारे इसलिए इस दिनेश फड़नीस का जीवन परिचय (Dinesh Phadnis Biography In HIndi) को पूरा अवश्य पढ़ें-

दिनेश फड़नीस का जीवन परिचय

नाम (Name)दिनेश फड़नीस
पेशा (Profession)अभिनेता ,लेखक
जन्म (Date Of Birth)2 नवंबर 1966
जन्म स्थान (Birth Place)बिहार ,भारत
उम्र (Age)57 वर्ष (मृत्यु के समय)
गृह नगर (Home Town)बिहार ,भारत
नागरिकता (Nationality)भारतीय
शिक्षक योग्यता (Education Qualification)मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
मृत्यु (Death)5 दिसंबर 2023
मृत्यु का कारण (Death Cause)कई अंगों की विफलता
कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$ 5 मिलियन

दिनेश फड़नीस कौन है? (Who is Dinesh Phadnis?)

दिनेश फड़नीस भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के एक बहुत ही जाने-माने अभिनेता एवं लेखक थे जो की मुख्य रूप से टीवी शो सीआईडी में अपनी इंस्पेक्टर फ्राइडे के रोल के लिए जाने जाते हैं।

दिनेश फड़नीस का जन्म एवं शुरुआती जीवन –

अभिनेता दिनेश फड़नीस का जन्म बुधवार 2 नवंबर 1966 को भारत के बिहार में एक हिंदू परिवार में हुआ था। उनके परिवार एवं भाई बहनों के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी पब्लिक में उजागर नहीं है अतः जैसे ही हमें कोई जानकारी प्राप्त होती है हम उसे आपके लिए जल्द से जल्द अपडेट करेंगे

दिनेश फड़नीस की शैक्षिक योग्यता (Dinesh Phadnis Education Qualification)

दिनेश फड़नीस अपनी स्कूली शिक्षा को चोगले हाई स्कूल, श्री कृष्णा नगर बोरीवली पूर्व मुंबई से प्राप्त की है इसके बाद उन्होंने आदि की शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग की राह चुनी और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया।

दिनेश फड़नीस का परिवार (Dinesh Phadnis Family, Parents, Siblings)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)नयना फड़नीस
बेटे का नाम (Son’s Name)कोई नहीं
बेटी का नाम (Daughter’s Name)तन्वी भाटे

दिनेश फड़नीस की उम्र (Dinesh Phadnis Age)

बिहार की एक हिंदू परिवार में जन्मे अभिनेता दिनेश फड़नीस की मृत्यु के समय उम्र 57 वर्ष थी एवं वह एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं वह पूर्ण श्रद्धा से हिंदुत्व को मानते थे।

उम्र (Age)57 वर्ष मृत्यु के समय
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
जाति (Cast)ज्ञात नहीं

दिनेश फड़नीस की पत्नी, बच्चे (Dinesh Phadnis Wife, Daughter, Marriage)

अभिनेता दिनेश फड़नीस का विवाह 20 नवंबर 1993 को नयना फड़नीस जी के साथ हुआ था और उनकी एक बेटी भी है जिनका नाम तन्वी भाटे हैं जिनका विवाह हो चुका है।

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पत्नी (Wife)नयना फड़नीस
विवाह की तिथि (Marriage Date)20 नवंबर 1993
बेटी (Daughter)तन्वी भाटे

दिनेश फड़नीस की फिल्में, टेलीविजन (Dinesh Phadnis Movies, TV Serials)

वर्षशीर्षकभूमिका
1999सरफरोशनिरीक्षक
2000मेलामेला दिलों का गाने में कैमियो उपस्थित
2001अफसरनिरीक्षक
1998 – 2018सीआईडीइंस्पेक्टर फ्रेडिक्स
2005सीआईडी विशेष ब्यूरोइंस्पेक्टर फ्रेडिक्स
2012अदालतइंस्पेक्टर फ्रेडिक्स
2014तारक मेहता का उल्टा चश्माइंस्पेक्टर फ्रेडिक्स
2019सीआईएफकांस्टेबल संभू तावड़े

दिनेश फड़नीस की मृत्यु, मृत्यु का कारण (Dinesh Phadnis Death, Death Cause)

दोस्तों यह बहुत ही दुखद खबर है कि लोगों को अपने अभिनय से मनोरंजन करने वाले अभिनेता दिनेश फड़नीस 57 वर्ष की उम्र में 5 दिसंबर 2023 को इस दुनिया को अलविदा कह गए।

जानकारी के अनुसार उनका पिछले कुछ दिनों से मुंबई के तुंगा अस्पताल में इलाज चल रहा था जिसका कारण शुरुआत में तो हार्ट अटैक बताया गया परंतु बाद में उनकी मृत्यु का कारण यह पता चला है कि उनके शरीर के बहुत से अंगों ने कार्य करना बंद कर दिया था जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।

इसे भी पढ़ें – सुखदेव सिंह गोगामेडी का जीवन परिचय, निधन

20 वर्षों से भी अधिक समय तक उन्होंने जिस प्रकार से लोगों को अपने अभिनय से मनोरंजित किया है उसके लिए उन्हें हमेशा ही याद किया जाएगा।

दिनेश फड़नीस की कुल संपत्ति (Dinesh Phadnis Net Worth, Monthly Income)

कुल संपत्ति$5 मिलियन
पुलिस संपत्ति भारतीय रूपों में₹40 करोड़
वार्षिक आय₹2 करोड़
मासिक आय₹15 लाख
आय के स्रोतअभिनय, लेखन ,ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

अभिनेता दिनेश फड़नीस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेता दिनेश एक हिंदू परिवार से संबंध रखते हैं एवं हिंदुत्व को मानते थे।
  • उनका जन्म और पालन पोषण बिहार के एक हिंदू परिवार में हुआ था।
  • उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा की शिक्षा ग्रहण की थी।
  • वह बचपन से ही अभिनय के प्रति काफी दिलचस्प रहे हैं।
  • वही एक सेहत पसंद व्यक्ति थे एवं नियमित व्यायाम व वर्कआउट करते थे।
  • उन्हें कविताएं लिखने का बहुत शौक था।
  • उन्होंने कुछ मराठी फिल्मों में भी कार्य किया है।
  • उन्होंने लगभग 20 वर्षों तक धारावाहिक सीआईडी में इंस्पेक्टर फ्रेडी का रोल निभाया है।
  • उन्होंने मात्र 57 वर्ष की उम्र में मुंबई के तुंगा अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।

दिनेश फड़नीस के सोशल मीडिया (Dinesh Phadnis Social Media)

Instagramयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

FAQ:

दिनेश फड़नीस का जन्म कब और कहां हुआ?

2 नवंबर 1966 को बिहार के हिंदू परिवार में

दिनेश फड़नीस की उम्र कितनी है?

57 वर्ष मृत्यु के समय

दिनेश फड़नीस की बेटी कौन है?

तन्वी भाटे

दिनेश फड़नीस की नेटवर्क कितनी है?

$5 मिलियन

दिनेश फड़नीस का निधन कब हुआ?

5 दिसंबर 2023 को मुंबई में

अभिनेता दिनेश फड़नीस की मृत्यु का कारण क्या है?

मल्टीपल ऑर्गन फैलियर

इन्हें भी पढ़ें :-

Prashant

मेरा नाम प्रशांत हैं, मैं fistsight.com वेबसाइट के लिए Content Writing का काम करता हूँ. मैं इस वेबसाइट के जरिए ऑटो मोबाइल और टेक्‍नोलॉजी से संंबंधित जानकारी शेयर करता हूँ। और मेरी Official वेबसाइट fistsight.in हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment