Energizer P28K Launch Date In India: 64MP कैमरा के साथ 28000 mAh बैट्री वाला यह है दुनिया का पहला स्मार्टफोन, कीमत 20,000 से भी कम
जब भी हम स्मार्टफोन खरीदने के लिए निकलते हैं तब हमारे जहन में सबसे पहले यह विचार आता है कि हम जो भी है स्मार्टफोन खरीदेंगे उसमें एक अच्छी क्वालिटी के कैमरा व एक दमदार बैटरी बैकअप प्राप्त हो, जैससे कि उसे बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता ना पड़े।
और यदि आप भी ऐसी ही किसी उलझन में फंसे हुए हैं तो अब आपका समाधान आ गया है क्योंकि बहुत ही जल्द मार्केट में एक ऐसा ही स्मार्टफोन Energizer P28K आने वाला है जिसमें की आपको 28000 mAh की दमदार बैटरी प्राप्त होगी तो आईए जानते हैं यह सब फोन के सभी फीचर्स और कीमत को-
Energizer P28K Launch Date In India
साथियों बात करें Energizer P28K स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की तो अभी तक कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है परंतु यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह है वर्ष 2025 में भारतीय मार्केट में आ सकता है।
Energizer P28K की कीमत
बात करें Energizer P28K स्मार्टफोन की कीमत की तो Android V14 पर आधारित यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में करीब 22,408 रुपए की कीमत के साथ आ सकता है हालांकि अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई।
Energizer P28K के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन
- नाम – Energizer P28K
- डिस्प्ले – 6.78 inch
- रैम – 8 GB
- स्टोरेज – 256 GB
- फ्रंट कैमरा – 16 MP
- रियर कैमरा – 60 MP, 20 MP, 2 MP
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G,
- बैटरी – 28,000 mAh
- चार्जर – 33 W
- कीमत – ₹22408 (expected)
Energizer P28K की डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की IPS LCD डिस्प्ले प्राप्त होने वाली है जिसमें कि आप को 1080×2460 के रेजोल्यूशन के साथ 396ppi की पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होगी।
Energizer P28K की रैम एवं स्टोरेज
Energizer P28K स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो आपको इस स्मार्ट फोन में कंपनी द्वारा 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा इसके साथ ही आपको इस में एक शानदार प्रोसेसर प्राप्त होगा।
Energizer P28K की कैमरा क्वालिटी
Energizer P28K स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिम की 60MP, 20MP और 2MP के कमरे होंगे इसके अलावा सेल्फी के लिए आपको ऐसे स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
Energizer P28K का बैटरी बैकअप
जैसा कि हमने आपको बताया कि इसमें आपको 28000 mAh का एक जबरदस्त बैटरी बैकअप मिलने वाला है और इसके साथ ही आपको इससे में 33W का एक USB Type C वाला फास्ट चार्ज दिया जाएगा।
Also Read :- 5000 mAh बैटरी, 64MP कैमरा, 12GB रैम, क्या Vivo के इस फोन के आगे टिक पाएंगे Xiaomi और Oppo, जाने कीमत