Garmin Forerunner 225 Launch Date In India: 28 दिनों के बैटरी बैकअप वाली इस Smartwatch के लॉन्च से पहले सामने आए फीचर, कीमत हो सकती है इतनी
नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और लेख में स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं एक शानदार स्मार्ट वॉच Garmin Forerunner 225 की जिसमें आप को बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार डिजाइन प्राप्त होता है तो आईए जानते हैं इस स्मार्ट वॉच के सभी फीचर्स और कीमत को-
Garmin Forerunner 225 Launch Date In India
Garmin Forerunner 225 स्मार्ट वॉच के लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी द्वारा है इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है परंतु ऐसे अनुमान लगाई जा रही है कि यह स्मार्ट वॉच 2024 के अंत या फिर 2025 की शुरुआत में आ सकती है।
Garmin Forerunner 225 की कीमत
बात करें Garmin Forerunner 225 स्मार्ट वॉच की कीमत की तो प्राप्त हो रही सोशल मीडिया जानकारी के अनुसार इस स्मार्ट वॉच की कीमत भारतीय मार्केट में करीब 15,000 से ₹20,000 हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- Honor की इस लाजवाब स्मार्टवॉच ने लॉन्च होते ही प्राप्त किया हजारों ऑर्डर, आप भी जाने
Garmin Forerunner 225 के फीचर्स
- नाम – Garmin Forerunner 225
- लॉन्च डेट – 2024 or 2025
- डिस्प्ले – 1.0 inch
- बैटरी लाइफ – up to 28 days
- ब्लूटूथ – yes
- यूएसबी कनेक्टिविटी – no
- नेवीगेशन – yes
- स्टेप्स – yes
- एक्टिव मिनट – yes
Garmin Forerunner 225 की डिस्प्ले
Garmin Forerunner 225 स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इस स्मार्ट वॉच में 1.01 इंच की एक शानदार डिस्प्ले मिलने वाली है जिसमें की आपको 180x180px करें जो सॉल्यूशन के साथ 255ppi की पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होगी।
Garmin Forerunner 225 की कनेक्टिविटी
Garmin Forerunner 225 स्मार्ट वॉच की कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्राप्त होती है इसके साथ ही आपको इसमें नेविगेशन सिस्टम भी प्राप्त होता है और आप इसमें अलार्म टाइमर आदि का उपयोग कर सकते हैं।
Garmin Forerunner 225 का डिजाइन
बात की जाए Garmin Forerunner 225 स्मार्ट वॉच की डिजाइन को लेकर तो आपको यह एक सर्कुलर फ्लैट डिजाइन में प्राप्त होती है और इसका कुल वजन 54 ग्राम है एवं यह आपको ब्लैक कलर में प्राप्त होगी।
Garmin Forerunner 225 का बैटरी बैकअप
चलिए Garmin Forerunner 225 स्मार्ट वॉच की बैटरी बैकअप कर रही जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो आपको बता दें कि इसमें आपको एक बहुत ही पावरफुल बैटरी मिलने वाली है जो कि आपको एक बार फुल चार्ज होने के बाद करीब 28 दिनों तक का बैकअप प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें:- जल्द ही भारत में लांच होगी ऐसी स्मार्टवॉच, जिसके सामने सर झुकाएंगे स्मार्टफोन, जानें कीमत