Google Pixel 6A Price In India: आप सभी गूगल कंपनी के बारे में तो भली-भांति जानते हैं होंगे और शादी अपने इस कंपनी के स्मार्टफोन भी देखे होंगे और आज हम आपके लिए इसी कंपनी के एक बेहतरीन स्मार्टफोन Google Pixel 6A की जानकारी लेकर आए हैं जैसे कि वर्ष 2022 में लॉन्च किया गया था और यह एंड्रॉयड V12 पर बेस्ड है तो आप जानते हैं Google Pixel 6A स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और कीमत-
Google Pixel 6A Price In India
गूगल कंपनी के धमाकेदार स्मार्टफोन Google Pixel 6A की कीमत की बात की जाए तो गूगल कंपनी ने वर्ष 2022 में अपने इस धमाकेदार स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 27999 की कीमत के साथ लांच किया था और आप इसे फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं।
Google Pixel 6A Features, Specification
गूगल की Google Pixel 6A बेहतरीन स्मार्टफोन के फीचर से की बात की जाए तो इसमें कंपनी द्वारा 6GB RAM और 128GB internal storage की व्यवस्था की गई है वहीं इसमें हमें का Google Tensor Octa Core चिपसेट प्राप्त होता है इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर लाइट सेंसर जैसे सेंसर से भी मिलते हैं वहीं इसमें आप को 4410 mAh की बेहतरीन बैटरी के साथ 6.01 इंच की डिस्प्ले प्राप्त होती है।
Model name | Google Pixel 6A |
Price in India | ₹27,999 |
Processor | Google Tensor Octa Core |
Display | 6.1 Inch |
Battery | 4410 mAh |
Camera | front- 8 MP rear- 12 MP + 12 MP |
RAM | 6 GB |
Storage | 128 GB |
Network | 5G, 4G, 3G, 2G |
Google Pixel 6A Display, Looks
गूगल के Google Pixel 6A स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें कंपनी द्वारा 6.01 इंच की PPI OLED डिस्प्ले दी जाती है जिसमें की 60Hz का रिफ्रेश रेट उपलब्ध है और इसमें आपको 1080x2400px के रेजोल्यूशन के साथ 431ppi की पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होती है वही आपको इसमें Gorilla glass Protection भी दिया जाता है।
Google Pixel 6A Camera
Google Pixel 6A स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसमें पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसमें की 12 MP के दो कैमरे इस्तेमाल किए गए हैं और आपको इसमें एक LED flash light भी मिलती है वहीं आगे की ओर आपको 8 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलता है।
Google Pixel 6A Battery And Charger
गूगल कंपनी के शानदार स्मार्टफोन Google Pixel 6A की बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको 4410 mAh की लिथियम और बैटरी दी जाती है जो कि नॉन रिमूवेबल तरीके से फिट की गई होती है और साथ ही इसमें आपको 18w का फास्ट चार्जर मिलता है जो की USB Type C पोर्ट के साथ आता है।
Also Read :- itel के इन इयरबड्स ने मार्केट में मचा रखी है तबाही, कीमत है बस इतनी