Honda Hness CB350 DLX Discount नाम मार्केट में मचाया तहलका, होंडा ने दिए 13000 तक के ऑफर जल्दी करें समय सीमित
Honda Hness CB350 DLX Discount: होंडा कंपनी की बाइक को पसंद करने वालों के लिए एक और खुशी की लहर सामने आई है जिसमें की होंडा ने अपनी सीबी 350 बाइक पर जबरदस्त ऑफर जारी किया है और आप इस बाइक पर इस ऑफर के तहत 12000 से लेकर 15000 तक का कैशबैक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं तो यदि आप होंडा की बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त समय है इसलिए जल्द से जल्द इस बाइक को अपना बनाएं
Honda Hness CB350 DLX Discount Offer, EMI Plan
भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो यह बाइक करीब दो लाख रुपये ऑन रोड कीमत पर प्राप्त होती है और आप इसे वर्तमान में चल रहे ऑफर कहता है₹12000 की डाउन पेमेंट करके 3 सालों की किस्तों पर ले सकते हैं जहां पर आपको 9.7% का ब्याज देना होगा एवं साथ ही आपको 12800 तक का कैशबैक डिस्काउंट भी प्राप्त हो रहा है।
Engine, Mileage
होंडा कंपनी ने अपनी इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें 348.36 सीसी का फोर स्ट्रोक सी इंजन इस्तेमाल किया है जो कि इसे बहुत ही जबरदस्त पावर प्रदान करता है एवं इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक है और साथ ही यह 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
Honda Hness CB350 DLX Features
बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो इसमें हम में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर ,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,एसएमएस नोटिफिकेशन नेविगेशन सिस्टम, म्यूजिक कंट्रोल, बैटरी वोल्टेज मीटर, गैर पोजीशन इंडिकेटर, स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम और डबल हॉर्न जैसे फीचर्स कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं।
Suspension And Brakes
चलिए आवेश भाई के सस्पेंशन और ब्रिक्स के बारे में भी बात कर लेते हैं तो इस बाइक में हमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर ट्विन हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया जाता है और ब्रेकिंग के लिए आगे की ओर 310mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 240mm का डिस्क ब्रेक प्राप्त होता है।