नए फीचर्स के साथ सामने आया Honda का यह 65km माइलेज वाला स्कूटर, कीमत है बस इतनी
Honda Stylo 160 New Version Price In India: मार्केट में बढ़ते हुए टू व्हीलर स्कूटर से की डिमांड को देखते हुए होंडा कंपनी द्वारा अपने एक शानदार स्कूटर में जबरदस्त अपडेट करके उसे मार्केट में लाया जा रहा है जिसका नाम Honda Stylo 160 New Version है
और यह स्कूटर मार्केट में आने में थोड़ा समय लग सकता है परंतु ऐसे स्कूटर के बारे में कुछ जानकारियां निकाल कर सामने आई है जो आज हम आपके सामने रखने वाले हैं तो आईए जानते हैं Honda Stylo 160 New Version स्कूटर के बारे में-
Honda Stylo 160 New Version Launch Date In India
होंडा कंपनी के जबरदस्त माइलेज वाले स्कूटर Honda Stylo 160 New Version के लॉन्च डेट की बात करें तो अभी भारतीय मार्केट में यह स्कूटर कब तक आएगा इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है परंतु उम्मीद है कि वर्ष 2024 में ही इसे भारतीय मार्केट में ले आया जाएगा।
Honda Stylo 160 New Version Price In India
वही बात करें Honda Stylo 160 New Version की कीमत को लेकर तो प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार जैसा हम जान पा रहे हैं कि इसमें कंपनी द्वारा काफी सारे बदलाव किए गए हैं जिनको देखते हुए इसकी कीमत 1 लाख से 1.50 लाख रुपए के मध्य होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं।
Honda Stylo 160 New Version Features
होंडा के Honda Stylo 160 New Version स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत सारी फीचर से दिए जा रहे हैं जिनमें कि हमें यूएसबी चार्जर, फास्ट चार्जर, ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलइडी डिस्पले, वन टच सेल्फ स्टार्ट और रिवर्स पार्किंग जैसे शानदार फीचर से शामिल किए गए हैं।
Model name | Honda Stylo 160 New Version |
Price In India | ₹1 to ₹1.50 lakhs (expected) |
Launch date in India | 2024 (expected) |
Engine | 160 cc |
Power | 12bhp |
Top speed | 135 kmph |
Mileage | 65 kmpl |
Brakes | not known |
Honda Stylo 160 New Version Engine
होंडा कंपनी के Honda Stylo 160 New Version स्कूटर के इंजन की बात की जाए तो इसमें कंपनी द्वारा 160 cc का पावरफुल इंजन इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि इस 14 nm की टॉर्क के साथ 12 hbp की पावर प्रदान करता है इसके साथ ही इसमें 9 लीटर की कैपेसिटी वाला एक फ्यूल टैंक जोड़ा गया है।
Honda Stylo 160 New Version Mileage
साथियों होंडा के Honda Stylo 160 New Version स्कूटर के माइलेज की बात की जाए तो 160 cc के सेगमेंट में आने वाला यह स्कूटर आपके करीब 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगा एवं इसके साथ ही यह 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकता है।
Also Read:- Toyota की इस कार ने बढ़ा दी है Rolls Royce की मुश्किलें, जाने फीचर्स और कीमत