Honor Play 8T Launch Date In India: अप्रैल में लॉन्च हो सकता है यह 8GB रैम और 6000 mAh बैट्री वाला स्मार्टफोन, जानें सभी फीचर
यदि आप कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में है तो अभी कुछ दिन इंतजार कर लीजिए क्योंकि बहुत ही जल्द Honor कंपनी अपने एक शानदार स्मार्टफोन को लाने वाली है जिसमें आपको 50 MP कैमरा 6000 mAh बैटरी और 8GB रैम प्राप्त होगी! तो,
चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Honor Play 8T Launch Date in india, Price, और Honor Play 8T Specification & Processor के बारे में जानते हैं-
Honor Play 8T Launch Date In India (अनुमानित)
हॉनर कंपनी के इस अपकमिंग 5G स्मार्टफोनकी लॉन्च डेट की बात करें तो प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 8 अप्रैल 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर ऑफीशियली घोषणा नहीं की।
मिड रेंज बजट के साथ इस फोन ने मार्केट में मचाया ग़दर, ये है फीचर्स
Honor Play 8T की कीमत (अनुमानित)
Honor Play 8T फोन की कीमत की बात करें तो 50 एमपी कैमरा और 8GB रैम वाला यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 12,390 की कीमत में आ सकता है हालांकि अभी तक इसकी कीमत ऑफीशियली रूप से जारी नहीं हुई है।
Honor Play 8T के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.8 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 6080 MT6893
- रैम – 8 Gb
- स्टोरेज – 256 GB
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- रियर कैमरा – 50 Mp, 2 MP
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
- बैटरी – 6000 mAh
Honor Play 8T की डिस्प्ले
जहां तक बात है इस फोन की डिस्प्ले की तो आपको बता दें कि इस फोन में आपको 6.8 इंच की TFT LCD डिस्प्ले प्राप्त होगी जिसमें 1080×2412 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलेगा इसके साथ ही इसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट एवं 389ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलेगी।
Honor Play 8T का प्रोसेसर
Android V13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 MT6893 प्रोसेसर प्राप्त होगा इसके अलावा इसमें आपको Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है।
Honor Play 8T की रैम एवं स्टोरेज
इस फोन में आपके लिए 8GB रैम केसाथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज की व्यवस्था की गई हालांकि आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को 256 GB से आगे नहीं बढ़ा सकते।
Honor Play 8T कैमरा क्वालिटी
इस फोन में आपको पीछे की ओर एलइडी फ्लैश लाइट के साथ 50 MP और 2 MP की कैमरा क्वालिटी वाला एक कैमरा सेटअप मिलेगा और सामने की ओर सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का कैमरा मिलेगा।
Honor Play 8T का बैटरी बैकअप
ऑनर के यह सब कमिंग 5G स्मार्टफोन में आपको 6000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी प्राप्त होने वाली है जो की नॉन रिमूवेबल होगी और इस फोन में आपको USB Port Type C वाला 35 W का फास्ट चार्जर मिलेगा।