ऑनर का 7.1 इंच डिस्प्ले और 16GB रैम वाला यह फोल्डेबल फोन कर देगा Samsung और OnePlus की छुट्टी, जाने सभी फीचर और कीमत
दोस्तों अगर फोल्डेबल फोन के बारे में बात की जाए तो हमें पता चलता है कि वर्तमान में मार्केट सबसे ज्यादा लोकप्रिय फोल्डेबल स्माटफोन सैमसंग कंपनी के हैं, परंतु आप बहुत ही जल्द होना अपनी अपना एक शानदार फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च करने जा रही है
तो यह देखना मजेदार होगा Honor कंपनी का यह 16GB रैम और 7.71 इंच डिस्प्ले वाला फोल्डेबल स्माटफोन मार्केट मैं किस प्रकार से अपने लिए जगह बनाता है तो चलिए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स को-
Honor V Pure Launch Date In India (अनुमानित)
हॉनर कंपनी के इस नई फोल्डेबल स्माटफोन की लॉन्च डेट की बात की जाए तो हमें मालूम चलता है कि अभी यह फोन भारतीय मार्केट में 10 अप्रैल 2024 को लांच किया जा सकता है हालांकि अभी तक कंपनी नहीं इसकी लॉन्च डेट को ऑफीशियली रूप से घोषित नहीं किया है।
Honor V Pure की कीमत (अनुमानित)
इस फोन की कीमत की बात करें तो मैं आपको बता दें कि अभी तक कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस प्रकार की जानकारी मिली है कि यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 68,190 की कीमत के साथ आ सकता है।
Honor V Pure के फीचर्स
- डिस्प्ले – 7.71 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 778G
- रैम – 16 GB
- स्टोरेज – 256 GB
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 12 MP
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
- बैटरी – 4500 mAh
Honor V Pure डिस्प्ले
Honor के इस फोल्डेबल फोन में आपको 7.1 इंच की OLED डिस्प्ले प्राप्त होगी जिसमें आपको 2016×2348 पिक्सल का रेजोल्यूशन 401ppi की पिक्सल डेंसिटी के 790Hz का रिफ्रेश रेट और 1600 nits की ब्राइटनेस दी जाएगी।
Honor V Pure रैम एवं स्टोरेज
हॉनर कंपनी अपने इस फोल्डेबल फोन में आपको 16GB रैम के साथ 256gB इंटरनल दे रही है हालांकि आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को एक्सपेंड नहीं कर पाएंगे।
Honor V Pure प्रोसेसर
इस फोल्डेबल फोन में जो की Android V13 पर आधारित है आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का ओक्टॉ कोर और प्रोसेसर मिलता है और साथ ही इसमें आपको Adreno 642L का ग्राफिक्स कार्ड दिया जाता है।
Honor V Pure कैमरा क्वालिटी
इस फोन में आपके पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें की 50Mp और 12MP के कैमरे दिए जाएंगे साथ ही एक एलइडी फ्लैशलाइट भी दी जाएगी और बात करें सेल्फी कैमरा कीतो आपको 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Honor V Pure बैटरी बैकअप
आपको इस फोन में 4500 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी प्राप्त होगी जो कि नॉन रिमूवेबल तरीके से फिट होगी साथ ही आपको इस फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला 35W का फर्स्ट चार्जर दिया जाएगा
Honor V Pure के कंपीटीटर्स
जहां तक बात है ऑनर कंपनीके इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के कंप्यूटर से कीतो भारतीय मार्केटमें हमें इसके कंपीटीटर्स के रूप में Xiaomi Mix Fold 3, Honor Magic Vs2, Samsung Galaxy Z Fold 5, Huawei Mate Xs 2 जैसे स्मार्टफोन मिलते हैं।