15.6 इंच की डिस्प्ले, 8GB रैम और लिथियम आयन बैटरी वाला यह लैपटॉप मिल रहा बस इतनी कीमत में, देखें
क्या आप एक ऑनलाइन वर्कर हैं या फिर अपने बच्चों के लिए एवं अन्य कार्यों के लिए एक सूटेबल लैपटॉप ढूंढ रहे हैं जो की बहुत ज्यादा महंगा ना हो और इसमें बेहतर फीचर्स भी प्राप्त हो जाए तो,
आज हम आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन लैपटॉप HP 15s-eq2212AU Laptop की जानकारी लेकर आए हैं जो की आपको 8GB रैम 15.6 इंच की डिस्प्ले और शानदार बैटरी बैकअप के साथ मिलेगा और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है तो आईए जानते हैं इस लैपटॉप के बारे में-
HP 15s-eq2212AU Laptop की कीमत
HP 15s-eq2212AU Laptop की कीमत की बात करें तो यह लैपटॉप हमें भारतीय मार्केट में 33,500 की कीमत में प्राप्तहोता है, और आप इसे amazon.in से भी ऑर्डर कर सकते हैं।
HP 15s-eq2212AU Laptop Features
- डिस्प्ले – 15.6 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – windows 11
- प्रोसेसर – AMD Quad Core Ryzen 3-5300u
- ग्राफिक्स कार्ड – AMD Radeon
- रैम – 8 GB
- स्टोरेज – 512 GB
- बैटरी – Li-ion, 3 cell
डिस्प्ले : HP 15s-eq2212AU Laptop में आपको 15.6 इंच की डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें 141ppi की पिक्सल डेंसिटी और 1920×1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन के साथ 250 nits की ब्राइटनेस मिलती है।
रैम एवं स्टोरेज: HP 15s-eq2212AU Laptop में हमें 8GB की रैम प्राप्त होती है जिसे कि आप 16GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं इसके अलावा आपको इसमें 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है लेकिन आप इसे आगे नहीं बढ़ा सकते।
प्रोसेसर एवं ग्राफिक्स कार्ड : विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एचपी के इस लैपटॉप में आपको AMD Quad Core Ryzen 3-5300U का प्रोसेसर मिलता है जो की एक बहुत लेटेस्ट प्रोसेसर है और आपको इसमें AMD Radeon का ग्रैफिक्स कार्ड दिया जाता है।
बैटरी बैकअप : HP 15s-eq2212AU Laptop में आपको 3 सेल वाली लिथियम आयन बैटरी दी जो एक बार फुल चार्ज होने पर 8 से 10 घंटे का बैकअप प्रदान करती है और आपको इसको चार्ज करनेके लिए 65W का फास्ट चार्जर मिलता है।
HP 15s-eq2212AU Laptop के कंपीटीटर्स
एचपी कंपनी इस शानदार लैपटॉप का मुकाबला लेनेवो कंपनी के Lenovo IdeaPad Gaming 3 15IHU6 और Lenovo IdeaPad 3 लैपटॉप के साथ किया जा रहा है।