HP Envy X360 14 Launched In India: भारत में लॉन्च हुआ HP का 16GB रैम और इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर वाला लैपटॉप, जाने सभी फीचर और कीमत
HP Envy X360 14 Launched In India: एचपी ने अपने ओमेन ट्रांसेंड गेमिंग सीरज के तुरंत बाद भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप को लांच किया है जिसका वजन मात्र 1.4 किलोग्राम है और
इसमें 14 इंच की बेहतरीन डिस्प्ले और जेनरेटिव एआई सुविधा प्राप्त होती हैं, तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं एचपी के इस न्यूज़ लैपटॉप के सभी फीचर से एवं कीमत को –
यह रहे HP के इस लैपटॉप के सभी फीचर
डिस्प्ले : एचपी कंपनी द्वारा अपनी इस लैपटॉप में 14 इंच की 2.8K OLED टच डिस्प्ले दी गई है जिसमें आपको 400 nits की अधिकतम ब्राइटनेस और 120Hz तक कर रिफ्रेश रेट मिलता है।
प्रोसेसर और ग्राफिक्स कार्ड : रही बात इस लैपटॉप के प्रोसेसर और ग्राफिक्स कार्ड की तो इसमें आपको इंटेल कोर अल्ट्रा 5 प्रोसेसर और जीपीयू केलिए इंटेल आर्क एकीकृत ग्राफिक्स मिलता है।
रैम एवं स्टोरेज : Window 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गये इस लैपटॉप में आपको 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी जाती है।
कनेक्टिविटी : इस लैपटॉप में आपको कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी टाइप ए 10Gbps पोर्ट, एक यूएसबी टाइप सी 10Gbps पोर्ट एक यूएसबी टाइप सी थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट और एक हेडफोन व माइक्रोफोन कोंबो जैक मिलता है।
बैटरी एव चार्जर : इस लैपटॉप को पावर देने के लिए कंपनी द्वारा 59WH की बैटरी दी गई है साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला 65 W का चार्जर दिया जाता है।
यह है इस लैपटॉप की कीमत
एचपी के इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो यह आपको एचपी ऑनलाइन स्टोर पर 99,999 की कीमत में प्राप्त होताहै एव इसमें दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं।