HP का यह इंटेल कोर अल्ट्रा 7 वाला लैपटॉप प्री ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध, जल्द हो सकती है लॉन्चिंग, जाने कीमत और फीचर
यदि आप गेमिंग का शौक रखते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है जिसके अनुसार भारतीय मार्केट में प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत ही जल्द एक नया गेमिंग लैपटॉप आने वाला है जिसका नाम HP Omen Transcend 14 है तो,
चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर एवं 14 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप की सभी फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं-
कब होगा लॉन्च
दोस्तों HP Omen Transcend 14 लैपटॉप की लॉन्च डेट की बात करें तो मिली जानकारी के अनुसार यह लैपटॉप इस वर्ष की शुरुआत में लॉन्च हुआ था और अभी से दोबारा कुछ बदलावों के साथ मार्केट में लाया जा रहा है।
किफायती कीमत
लैपटॉप की कीमत की बात की जा तुझे आपको अभी वर्तमान में फ्री ऑर्डर के तहत 1,74,999 में उपलब्ध हो रहा है एवं इसके बाद मार्केट में इसकी कीमत hp.com और अमेजॉन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1,75,999 रुपए होगी।
यह 15.6 इंच डिस्प्ले और 8GB रैम वाला गेमिंग लैपटॉप मिल रहा बस इतनी कीमत में, जाने सभी फीचर्स
यह है इसके फीचर्स
डिस्प्ले : इस लैपटॉप में आपको 400 नेट से HDR ब्राइटनेस और VRR सपोर्ट वाली 2.8K Hz HDR OLED डी डिस्प्ले मिलेगी जिसमें आपको 0.2 ms का रेस्पॉन्स टाइम और 100% DCI-3 प्राप्त होगी एवं यह एन्हास्ड प्रमाणित भी है।
रैम एवं स्टोरज : एचपी के HP Omen Transcend 14 लैपटॉप में आपको 16GB की रैम और 1tbकी स्टोरेज प्राप्त होगी और आपको बता दें कि इस लैपटॉप का वजन केवल 1 किलोग्राम एवं 637 ग्राम है
बैटरी बैकअप : इस लैपटॉप में आपको 71 WHr की बैटरी मिलती है जो की 140 यूएसबी टाइप सी चार्जर चार्ज की जाती है एवं 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है।
कनेक्टिविटी : इस लैपटॉप में आपके नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4 और वाई-फाई 6e सुविधा मिलती है इसके सावाई-आपको इसमें एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, एक 3.5 mm हेड जैक फोन और एक यूएसबी सी सॉकेट एवं दो यूएसबी ए पोर्ट दिए जाते हैं।
Dell प्रोसेसर, 1TB स्टोरेज और 15.6 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा यह लैपटॉप, जाने कीमत
प्रोसेसर एवं ग्राफिक्स कार्ड
इस लैपटॉप में आपको Intel Core Ultra 7 155H सीपीयू प्राप्त होगा जो की ओमेन टेंपेस्ट कूलिंग द्वारा समर्थित एवं आई कार्यों केलिए एक समर्पित एनपीयू पैक करता है, , साथ ही ग्राफिक्स के लिए आपको इसमें NVIDIA GeForce RTX 4060 मोबाइल जीपीयू प्राप्त होता है।