6000 mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ यह फोन करेगा Vivo और Oppo का बिजनेस बंद, जाने कीमत
आप सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei को तो जानते होंगे जो एक चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी और यह बहुत ही कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन उपलब्ध कराती है और बहुत ही जल्दी यह भारतीय मार्केट में अपने एक नए शानदार स्मार्टफोन Huawei Enjoy 70 को लॉन्च करने जा रही है जिसमें कि हमें बहुत ही अच्छी क्वालिटी के फीचर्स मिलेंगे तो आईए जानते हैं इस फोन के बारे में –
Huawei Enjoy 70 Launch Date In India (संभावित)
Huawei Enjoy 70 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की बात तो यह स्मार्टफोन भारतीय 19 जून 2024 को लॉन्च हो सकता है हालांकि अभी तक कंपनी द्वारा ऑफीशियली रूपसे इसकी लॉन्च डेट घोषित नहीं की गई।
Huawei Enjoy 70 Price in India (संभावित)
बात की जाए Huawei Enjoy 70 की कीमत को लेकर तो प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार इसकी कीमत भारतीय मार्केट में करीब 14,390 रुपए से शुरू हो सकती है हालांकि अभी तक कंपनी ने ऑफीशियली रूप से इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
Huawei Enjoy 70 के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.75 inch
- प्रोसेसर – Hisilicon Kirin 710A
- रैम – not known
- स्टोरेज – 128 GB or 256 GB
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 2 MP
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
- बैटरी बैकअप – 6000 mAh
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
डिस्प्ले : Huawei Enjoy 70 फोन में आपको अच्छे दुश्मनों को 75 इंच की TFT LCD डिस्प्ले प्राप्त होगी जिसमें की एक शानदार रिफ्रेश रेट के साथ 720×1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 260ppi पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होगी।
रैम एवं स्टोरेज : हुआवेई के इस स्मार्टफोन में 4GB या 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होगी जिसे आप 256GB तक बढ़ा पाएंगे। इसके साथ आपको इस स्मार्टफोन में का प्रोसेसर मिलेगा।
कैमरा : Huawei Enjoy 70 फोन में आपके पीछे की और ड्यूल कैमरा मिलेंगे जिम की 50MP और 2MP के कैमरे शामिल होंगे और इनमें 8150×6150 का रेजोल्यूशन दिया जाएगा एवं सेल्फी के लिए 1920×1080 पिक्सल का 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
बैटरी बैकअप : Huawei Enjoy 70 मैं आपको 6000 mAh की बैटरी मिलने वाली है जो नॉन रिमूवेबल होगी और इसमें आपको चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला 22.5W का फास्ट चार्जर मिलेगा।
Huawei Enjoy 70 की कंपीटीटर्स
भारतीय मार्केट में Huawei Enjoy 70 फोन के लांच होने के बाद इस स्मार्टफोन का मुकाबला भारतीय मार्केट में OnePlus Nord CE 3 Lite, Motorola Edge Plus, आदि के साथ होगा।