Huawei Pura 70 Launch Date In India: जाने भारत में कब लॉन्च होगा 50 एमपी कैमरा और सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला Huawei Pura 70 फोन, देखें सभी फीचर्स
चीन की टेक कंपनी Huawei ने अपनी नई स्मार्टफोन सिरीर की घोषणा कर दी है जिसके अंदर चार स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने है और इस फ्रिज के दो स्मार्टफोन हाल ही में चीन के मार्केट में लॉन्च किए गए हैं जिनमें से एक Huawei Pura 70 है।
और आज हम आपके लिए हुआवेई कंपनी के इसी स्मार्टफोन के जानकारी लेकर आए हैं जिसमें की सेटेलाइट कनेक्टिविटी और 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के सभी फीचर और कीमत को-
Huawei Pura 70 Launch Date In India
इस फोन की लॉन्च डेट की बात अरे तुम यह फोन चाइना के मार्केट में हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है, एवं यह भारतीय मार्केट में कब लॉन्च होगा इसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई लेकिन यह अनुमान है कि यह स्मार्टफोन सीरीज बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में एंट्री करगी।
Huawei Pura 70 Features
हुआवेई के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें खूबसूरत डिजाइन, शानदार कैमरा क्वाल्टी जैसे सभी फीचर मिल रहे हैं, इसके अलावा इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी, ड्यूल 5G सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एवं धूल व पानी से बचत के लिए बेहतरीन प्रोटेक्शन दिया गयाहै।
डिस्प्ले: हुआवेई के इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 6.6 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 2760×1256 पिक्सल का रेजोल्यूशन 120 HZ का रिफ्रेश रेट और 300 Hz सैंपलिंग रेट दिया गया है इसके अलावा सुरक्षा के लिए दूसरी पीढ़ी का कुनलुन ग्लास लगा है।
रैम और स्टोरेज: जहां तक बात है फोन की प्रोसेसर की तो इस फोन में किरोन 9010 चिपसेट दिया गया है और इसके अलावा आपको यह फोन आपको मार्केट मैं 12 जीबी रैम के साथ तीन अलग स्टोरेज (256GB/512GB/ 1tb) में प्राप्त होता है,
कैमरा: फोन कीकैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें बेहतरीन कैमरा क्वालिटी का इस्तेमाल हुआ है और फोन के पीछे की और 50 MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 12 MP, और 13 MP के दो अन्य कमरे दिए गए हैं साथ ही सेल्फी के लिए 13 एमपीका फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी: हुआवेई के इस फोन की बैटरी बैकअप की बात हैतो इस फोन को पावर देने के लिए 4900 mAh बैटरी का इस्तेमाल हुआ है और उसको चार्ज करने के लिए आपको 66 वार्ड की वायर चार्जिंग, 50 वाट की वायरलेस चार्जिंग और 7.5 वाट की रिवर्सल वायरलेस चार्जिंग मिलती है।
Huawei Pura 70 Price In India
बात करें इस फोन की कीमत की तो जैसा हमने आपको पहले बताया यह फोन मार्केट में तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें इसके पहले वेरिएंट 12 GB रैम और 256 GB Storage स्टोरेज वाले फोन की कीमत 5499 युआन (करीब 63439 रुपए) है,
इस फोन के दूसरे वेरीएन्ट जिसमें 12 GB राम 512 GB स्टोरेज उपलब्ध है उसकी कीमत 5999 युवान (करीब 706003 रुपए) और तीसरे वेरिएंट 12 GB रैम 1tb स्टोरेज वाले फोन की कीमत 6999 युआन (करीब 82,370 रूपए) है