Hundai Santa Fe Launch Date: Tata और Mahindra का पत्ता साफ करने इस दिन होगी लॉन्च, फीचर ऐसे की बन जाओगे दीवाने
Hundai Santa Fe Launch Date: हुंडई लगातार अपनी गाड़ियों में अपडेट कर रही है और बाजार में बढ़ती बड़ी एसयूवी गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए हुंडई भी अपनी एसयूवी हुंडई संता फे लॉन्च करने वाली है जो कि सीधे तौर पर एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा एवं महिंद्रा जैसी कंपनियों की गाड़ियों के साथ कंपटीशन करेगी।
हुंडई अपनी इश कार को बहुत ही नए डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश करने वाली है एवं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसी वर्ष उधर दी जाएगी और अगले वर्ष तक यह भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकती है।
Hundai Santa Fe Design, Looks
जैसा कि हमने बात आपको बताया कि इस गाड़ी का डिजाइन पुरानी गाड़ियों की तुलना में बिल्कुल अलग होने वाला है और साथी हुंडई ने यह साफ कर दिया है कि इस एक लंबे व्हीलबेस के साथ फेस किया जाएगा, इसके साथ ही इस गाड़ी में नया हा पैटर्न के साथ हेडलाइट और टेल लाइट दी जाएगी साथ ही इसमें स्पोर्टी एलॉय व्हील, रूप रेल्स और 90 डिग्री तक खुलने वाला डोर मिलेगा।
Hundai Santa Fe Cabin
अगर इस कर के केबिन पर नजर डालें तो इसमें हमें कई बेहतरीन लग्जरी सुविधाएं देखने को मिलती हैं इसके साथ ही इसके केविन को कई थीम के साथ पेश किया गया है जिसमें कि हमें कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा और नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंसल के साथ डैशबोर्ड लेआउट प्राप्त होता है, इसके अलावा बटन के स्थान पर अधिकतर टच पैनल की पेशकश की गई है।
Hundai Santa Fe Launched Date, Price In India
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह कार भारतीय बाजार में वर्ष 2024 में लॉन्च हो सकती है इसके साथ ही अगर बात करें इस गाड़ी की कीमत के बारे में तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 45 लाख रुपए से 55 लाख रुपए या इससे अधिक हो सकती है।
Hundai Santa Fe Features
अगर बात करें इस गाड़ी की सुविधाओं के बारे में तो इसमें हमें कई नई बेहतरीन सुविधाएं देखने के लिए मिलती हैं इसके साथ ही कंपनी ने इसके इंटीरियर पर काफी काम किया है, जिसके साथ यह आपको प्रीमियम फील करवाने वाली है और इसमें हमें 12.3 इंच का टच स्क्रीन इन फोंसमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो और कर प्ले की सुविधा प्राप्त होती है।
Hundai Santa Fe Engine
हुंडई ने अपनी इस गाड़ी में दो इंजन विकल्पों का प्रावधान किया है जिसमें की एक इंजन 2.5 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो की 280 Bhp की पावर प्रदान करता है एवं दूसरा 1.6 लीटर टर्बो चार्ज इंजन है जो की 180 Bhp की पावर गाड़ी को प्रदान करता है
Hundai Santa Fe Safety Features
दोस्तों अगर इस गाड़ी की सुरक्षा फीचर्स के बारे में बात करें तो अभी तक इस गाड़ी के सुरक्षा फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है परंतु यह उम्मीद लगाई जाती है कि इस कर में हमें बेहतरीन सुरक्षा सुविधा देखने के लिए मिलेगी।