आईएएस इशिता राठी का जीवन परिचय | IAS Ishita Rathi Biography In Hindi
आईएएस इशिता राठी का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, इशिता राठी बायोग्राफी, बॉयफ्रेंड, पति, संपत्ति, रैंक, पोस्टिंग ( IAS Ishita Rathi Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Boyfriend, UPSC Preparation, UPSC Rank, Posting, Marksheet, Strategy, Hobbies, Favourite Things, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Achievement, Awards, Instagram, Net Worth, Controversy, Age)
दोस्तों अगर मन में किसी मंजिल को प्राप्त करने का संकल्प और जज्बा हो तो यकीन मानिए कोई भी मंजिल नामुमकिन नहीं होती और हमारे आसपास ही ऐसे कई उदाहरण होते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी मंजिल को प्राप्त किया होता है।
हालांकि सभी के लिए सफलता प्राप्त करना आसान नहीं होता कईयों को इसके लिए भारी संघर्ष करना होता है क्योंकि दोस्तों ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जो अपने स्थिति के अनुसार सही निर्णय के साथ अपनी मंजिल को बहुत ही कम समय में प्राप्त करते हैं।
दोस्तों आज हम ऐसे ही एक उम्मीदवार की कहानी आपके सामने लेकर हाजिर हैं जिनका नाम है इशिता राठी और उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में अपनी मेहनत के दम पर आठवां स्थान प्राप्त किया।
तो दोस्तों आज के अपने लेख आईएएस इशिता राठी का जीवन परिचय (IAS Ishita Rathi Biography In Hindi) में हम आप को उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-
आईएएस इशिता राठी का जीवन परिचय
नाम (Name) | इशिता राठी |
पेशा (Profession) | आईएएस अधिकारी |
प्रसिद्ध (Famous for) | यूपीएससी की परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त करने के कारण |
जन्म (Date Of Birth) | 19 सितंबर 1994 |
जन्म स्थान (Birth Place) | बागपत, उत्तर प्रदेश |
राशि (Zodiac Sine) | ज्ञात नहीं |
धर्म (Religion) | हिंदू |
उम्र (Age) | 29 वर्ष 2023 के अनुसार |
जाति (Cast) | ज्ञात नहीं |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
गृह नगर (Home Town) | बागपत उत्तर प्रदेश भारत |
लंबाई (Height) | (लगभग) 5 फुट 4 इंच |
वजन (Weight) | (लगभग) 60 किलोग्राम |
आंखों का रंग (Eyes Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
शारीरिक माप (Body Measurement) | 34-28-32 |
शैक्षिक योग्यता (Education) | इकोनॉमिक्स से मास्टर |
बॉयफ्रेंड (Boyfriend) | ज्ञात नहीं |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
कुल संपत्ति (Net Worth) | ज्ञात नहीं |
इशिता राठी कौन है? (Who Is Ishita Rathi?)
उत्तर प्रदेश के बागपत में जन्मी और दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में मास्टर की डिग्री प्राप्त करने वाली इशिता राठी एक भारतीय आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर वर्ष 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में 8वां स्थान प्राप्त किया है।
आईएएस इशिता राठी का जन्म एवं शुरुआती जीवन
आईएएस इशिता राठी का जन्म 19 सितंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के बागपत में एक हिंदू परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम ‘इकबाल राठी’ है जो एक हेड कॉन्स्टेबल है।
उनकी माता जी का नाम मीनाक्षी राठी है जो कि दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं इसके साथ ही उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक छोटे भाई हैं जो उनकी तरह ही वर्तमान में यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
इशिता एक शिक्षक परिवार से आती है और उनके परिवार के लगभग हर व्यक्ति किसी ना किसी सरकारी नौकरी में है। और शायद यही कारण रहा कि इशिता राठी भी बड़ी होकर अपने परिवार के अन्य लोगों की तरह ही एक सिविल सेवक बनना चाहती थी।
आईएएस इशिता राठी की शिक्षा (IAS Ishita Rathi Education)
इशिता राठी ने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली के डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत कुंज स्कूल से प्राप्त की जाएगी इसके पश्चात उन्होंने आगे की शिक्षा के लिए दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में दाखिला लिया।
दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स के विषय में बैचलर की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने मद्रास स्कूल आफ इकोनॉमिक्स इसे मास्टर की डिग्री प्राप्त की है।
इशिता राठी का परिवार (IAS Ishita Rathi Family)
पिता का नाम (Father’s Name) | इकबाल राठी |
माता का नाम (Mother’s Name) | मीनाक्षी राठी |
भाई का नाम (Brother’s Name) | एक भाई: नाम याद नहीं |
बहन का नाम (Sister’s Name) | कोई नहीं |
आईएस इशिता राठी के बॉयफ्रेंड, पति (IAS Ishita Rathi Boyfriend)
दोस्तों आपको बता दें कि इशिता राठी एक बहुत ही सुलझी हुई महिला है और वह अपनी पर्सनल लाइफ को जितना हो सके व्यक्तिगत रखना ही पसंद करती हैं।
वह अभी पूर्णता अपने करियर में ध्यान दे रही हैं, और उन्होंने अभी तक अपना विवाह नहीं किया है इसके साथ ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में भी कोई जिक्र नहीं किया है।
आईएएस इशिता राठी की सफलता की कहानी (IAS Ishita Rathi UPSC Success Story)
इशिता राठी ने यूपीएससी की तैयारी कैसे की? (IAS Ishita Rathi UPSC Preparation)
दोस्तों जैसा कि हमने जाना कि वह एक शिक्षक परिवार से आती है और उनके परिवार के लगभग हर मेंबर किसी ना किसी सरकारी नौकरी में हैं।
इसी कारण इशिता जब भी अपने परिवार के लोगों को उनकी यूनिफार्म में देखती तो वह उनसे बहुत प्रेरित हुआ करती थी। और अपने परिवार के अन्य लोगों की तरह ही एक सिविल सेवक बनना चाहती थी।
अच्छी छात्रा रहीं है और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी स्वयं से की है और इसके लिए उन्होंने किसी भी कोचिंग संस्थान से नहीं जुड़ी हालांकि उन्होंने अपने वैकल्पिक विषय में सलाह ली थी।
वह बताती है कि जब उन्होंने पूरे पाठ्यक्रम को देखा तो उसे देखने के बाद उन्होंने महसूस किया कि इन विषयों को अपने आप से भी कवर किया जा सकता है और बहुत सारी मुक्त सामग्री भी उपलब्ध है जैसे छात्र अपनी सुविधा अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं और खुद से इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
वह नियमित रूप से अपने आपको एक लक्ष्य दिया करती थी और हर हाल में उसे पूरा करती थी इसके साथ ही वह पुराने जो टॉपर्स रहे हैं उनकी रणनीति के बारे में भी जानती और उनसे अपने काम के लिए उपयुक्त सामग्री का अनुसरण करती।
इन सब चीजों के साथ उन्होंने अपनी पूरी लगन और मेहनत के साथ यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की परीक्षा की तैयारी की और अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की।
और यह साबित किया कि यदि आपके अंदर अपनी मंजिल को प्राप्त करने का जज्बा और जुनून मौजूद है, तो आप हर परिस्थिति में अपनी मंजिल को प्राप्त करने के तरीके ढूंढ ही लेते हैं।
आईएएस स्टडी की यूपीएससी मार्कशीट (IAS Ishita Rathi Marksheet)
विषय | नंबर |
निबंध | 129 |
सामान्य अध्ययन-1 | 106 |
सामान्य अध्ययन-2 | 128 |
सामान्य अध्ययन-3 | 103 |
सामान्य अध्ययन-4 | 103 |
वैकल्पिक पेपर-1 | 170 |
वैकल्पिक पेपर-2 | 123 |
लिखित (कुल) | 862 |
व्यक्तिगत परीक्षण (इंटरव्यू) | 168 |
संपूर्ण योग | 1030 |
इशिता राठी की यूपीएससी रैंक (IAS Ishita Rathi UPSC Rank)
इशिता राठी ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर वर्ष 2021 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त किया है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उनकी इस उपलब्धि पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने उन्हें पुलिस मुख्यालय में सम्मानित भी किया था।
आईएएस इशिता राठी की पोस्टिंग (IAS Ishita Rathi Posting)
वर्तमान में वह एलबीएसएनए में अपनी ट्रेनिंग पर है और 2 वर्ष की आईएएस की ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद उन्हें उनकी रैंक के हिसाब से पोस्टिंग मिल जाएगी।
वर्ष 2021 की यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली इशिता राठी को में एक आईएएस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही वह एक आईएएस अधिकारी के रूप में महिला और बच्चों के सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती हैं क्योंकि उनका मानना है कि अगर किसी देश में महिलाओं का विकास होगा तभी देश का विकास हो सकता है
आईएएस इशिता राठी की यूपीएससी के उम्मीदवारों को सलाह (IAS Ishita Rathi Tips For UPSC Aspirants, Preparation)
इशिता यूपीएससी के उम्मीदवारों के लिए बताती हैं कि उन्हें सबसे पहले हाथ में विश्वास ही बनना चाहिए और सकारात्मक लोगों के बीच रहने का प्रयास करें।
इसके साथ ही वह अपने आप में स्वस्थ रहें कि उन्होंने परीक्षा की जो तैयारी की है आप उससे उस परीक्षा को पास कर लेंगे और अपने साथ ही यह तर्क परीक्षा हॉल में लेकर जाएं
क्योंकि यह परीक्षा एक व्यक्ति पर परीक्षा होती है और यह तक उन्हें सफलता प्राप्त करने में सहायता करेगा
इन्हें भी पढ़ें :-
आईएएस इशिता राठी की कुल संपत्ति (IAS Ishita Rathi Net Worth)
दोस्तों अभी हमें आईएएस इशिता राठी की संपत्ति से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही हमें कोई जानकारी प्राप्त होगी हम उसे जल्द से जल्द अपडेट करने का प्रयास करेंगे।
आईएएस इशिता राठी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-
- उनका जन्म और पालन-पोषण भारत के उत्तर प्रदेश के बागपत के हिंदू परिवार में हुआ है।
- वह एक शिक्षक परिवार से आती है और उनके परिवार के सभी सदस्य किसी ना किसी सरकारी जॉब में है।
- वह बचपन से ही बड़ी होकर एक सिविल सेवक बनना चाहती थी।
- वह एक अच्छी छात्रा के साथ साथ स्कूल की अन्य गतिविधियों में भी अग्रणी रही हैं।
- यूपीएससी की तैयारी में उन्होंने किसी भी कोचिंग से पढ़ाई नहीं की है।
- उन्होंने अपनी पहली ही बारी में सफलता प्राप्त करते हुए आठवें स्थान प्राप्त किया है।
- उन्हें घूमना बहुत पसंद है और वह अक्सर नई नई जगह पर घूमने जाती रहती है।
- वह अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखती है और रोज योगा एवं व्यायाम करती है।
- उन्हें पशु पक्षियों एवं प्रकृति से बहुत ज्यादा लगाव है।
- एक आईएएस अधिकारी के रूप में महिला एवं बच्चों के सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती हैं।
- वे अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देती है।
- उनके छोटे भाई भी उनकी ही राह पर चलते हुए यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।
FAQ:
इशिता राठी कौन है?
उत्तर प्रदेश के बागपत में जन्मी और दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में मास्टर की डिग्री प्राप्त करने वाली इशिता राठी एक भारतीय आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर वर्ष 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में 8वां स्थान प्राप्त किया है।
इशिता राठी का जन्म कब और कहां हुआ?
आईएएस इशिता राठी का जन्म 19 सितंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के बागपत में एक हिंदू परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम ‘इकबाल राठी’ है जो एक हेड कॉन्स्टेबल है।
इशिता राठी की उम्र कितनी है?
वर्ष 2023 के अनुसार आईएएस इशिता राठी की उम्र 29 वर्ष है।
इशिता राठी की 10वीं और 12वीं की परसेंटेज क्या है?
इशिता राठी एक बहुत ही अच्छी छात्रा रही है और उन्होंने कक्षा दसवीं में 94% व कक्षा 12वीं में 97% अंक हासिल किए हैं।
इशिता राठी के बॉयफ्रेंड/पति कौन है?
आईएएस इशिता राठी अभी पूर्णता अपने करियर में ध्यान दे रही हैं, और उन्होंने अभी तक अपना विवाह नहीं किया है इसके साथ ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में भी कोई जिक्र नहीं किया है।
इशिता राठी की पोस्टिंग कहां है?
वर्तमान में वह एलबीएसएनए में अपनी ट्रेनिंग पर है और 2 वर्ष की आईएएस की ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद उन्हें उनकी रैंक के हिसाब से पोस्टिंग मिल जाएगी।