Infinix INBook X1 Pro Laptop Launch Date In India: i3 प्रोसेसर, 256GB स्टोरेज व 8GB रैम वाला यह लैपटॉप क्या दे पाएगा Samsung और HP को टक्कर, जाने कीमत
साथियों आज हम आपके लिए इंफिनिक्स कंपनी के एक अपकमिंग लैपटॉप Infinix INBook X1 Pro Laptop की जानकारी लेकर आए हैं जिसमें कि आप को 8GB रैम 256GB स्टोरेज हुआ i3 प्रोसेसर मिलने वाला है, इसके साथ इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है
और आपको इसमें गेमिंग, ग्राफिक्स आदि बहुत ही अच्छी तरीके से कर पाएंगे तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत को
Infinix INBook X1 Pro Laptop Launch Date In India
इंफिनिक्स कंपनी के Infinix INBook X1 Pro Laptop की लॉन्च डेट की बात करें तो मैं आपको बता देंगे अभी तक कंपनी द्वारा इसके लॉन्च डेट की कोई घोषणा नहीं की गई है परंतु यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह लैपटॉप आप आपको वर्ष 2024 के अंदर ही भारतीय मार्केट में मिल जाएगा।
Infinix INBook X1 Pro Laptop की कीमत
Infinix INBook X1 Pro Laptop की कीमत की तो आपको बताने की विंडो 10 पर आधारित यह लैपटॉप आपको भारतीय मार्केट में करीब 47,999 की कीमत में प्राप्त हो सकता है हालांकि यह अधिकारी कीमतें नहीं है।
Infinix INBook X1 Pro Laptop के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन
- नाम – Infinix INBook X1 Pro Laptop
- लॉन्च डेट – 2024 (expected)
- डिस्प्ले – 14 Inch
- रैम – 8GB DDR4
- प्रोसेसर – Intel Core i3-1005G1
- बैटरी – Li-Po
- ग्रैफिक्स कार्ड – Intel UHD
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Windows 10
- स्टोरेज – 256 GB
- कीमत – ₹47,999 (expected)
Infinix INBook X1 Pro Laptop की डिस्प्ले
Infinix INBook X1 Pro Laptop की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इस लैपटॉप में 14 इंच की एक बहुत ही अच्छी LED डिस्प्ले मिलने वाली है जिसमें कि आप को 157ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ 1920x1080px का रेजोल्यूशन प्राप्त होगा।
Infinix INBook X1 Pro Laptop की रैम, स्टोरेज व प्रोसेसर
Infinix INBook X1 Pro Laptop के प्रोसेसर और रैम की बात करें तो आपको इसमें i3 जेनरेशन का Intel Core i3-1005G1 प्रोसेसर मिलने वाला है और इसके साथ ही आपको इसमें 8GB DDR4 रैम वह 256GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होगी।
Infinix INBook X1 Pro Laptop का बैटरी बैकअप
बात करें Infinix INBook X1 Pro Laptop की बैटरी बैकअप की तो आपको इसमें एक Li-po बैटरी प्राप्त होने वाली है जो कि इस लैपटॉप को करीब 5 से 6 घंटे का बैकअप प्रदान करेगी इसके साथ ही आपको इसमें 65w का Type C एडाप्टर चार्जर प्राप्त होगा।
इसे भी पढ़ें- 32GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ गेमिंग का बादशाह है यह लैपटॉप, जाने सभी फीचर्स और कीमत