108MP कैमरा मॉन्स्टर जैसा बैटरी बैकअप, क्या Infinix के इस फोन के आगे टिक पाएंगे Vivo और Oppo, जाने कीमत
जैसा कि हम सब देख रहे हैं कि वर्तमान में विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने नए-नए 5G स्मार्टफोन की लॉन्च की घोषणा की जा रही है और किसी को देखते हुए आज इंफिनिक्स कंपनी द्वारा भी अपने एक शानदार 5G स्मार्टफोन Infinix Note 30 VIP को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया गया है तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और कीमत को-
Infinix Note 30 VIP Launch Date In India
Android V13 पर आधारित इंफिनिक्स के Infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करें तो आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 26 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगा।
Infinix Note 30 VIP Price in India
बात करें Infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन की कीमत को लेकर तो अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई परंतु सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 24,690 हो सकती है,
Infinix Note 30 VIP के स्पेसिफिकेशन, फीचर
- डिस्प्ले – 6.67 inch
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 8050 MT6893
- रैम – 8GB
- स्टोरेज – 256 GB
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
- फ्रंट कैमरा – 32 MP
- रियल कैमरा – 108 MP, 2 MP, 2 MP
- बैटरी – 5000 mAh
Infinix Note 30 VIP की कैमरा क्वालिटी
आपको वीवो कंपनी के इस स्मार्टफोन में पीछे की ओर LED flash light के के साथ ट्रिपल कैमरा ऑप्शन मिलने वाला है जिसमें की 108MP, 2MP और 2MP के कमरे होंगे व सेल्फी के लिए 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Infinix Note 30 VIP की डिस्प्ले
इंफिनिक्स कंपनी Infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसमें की 120Hz का रिफ्रेश रेट 395ppi की पिक्सल डेंसिटी हुआ 1080x2400px का रेजोल्यूशन होगा।
Infinix Note 30 VIP रैम, स्टोरेज व प्रोसेसर
Infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन के प्रोसेसर रैम व स्टोरेज की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8050 MT6893 के प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होगी जिसे आप 2TB तक बढ़ा पाएंगे।
Infinix Note 30 VIP का बैटरी बैकअप
Infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ USB Type C Port वाला 68w का फास्ट चार्जर मिलेगा एवं इसके साथ ही आपको इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।