खुशखबरी! मात्र इतनी सी कीमत में 50 MP सेल्फी कैमरा और 5G प्रोसेसर के साथ इस फोन ने बना लिया है लड़कियों को अपना दीवाना, यह है फीचर्स
साथियों आज हम इंफिनिक्स कंपनी के Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें आपको 5000 mAh का बैटरी बैकअप 256 GB इंटरनल स्टोरेज 50 MP का फ्रंट कैमरा और बेहतरीन अमोलेड डिस्पले प्राप्त होती है तो आईए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत को-
Infinix Zero 30 5G Price In India
Infinix कंपनी के इस 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करेंतो यह स्मार्टफोन आपको भारतीय मार्केट में आपको 21,594 की कीमत में प्राप्त होता है और आप इसे amazon.in से भी खरीद सकते।
Infinix Zero 30 5G के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.78 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 8020 MT6891Z
- रैम – 8 GB
- स्टोरेज – 256 GB
- फ्रंट कैमरा – 50 MP
- रियर कैमरा – 108 MP, 13 MP, 2 MP
- नेटवर्क – 5G, 4G 3G 2G
- बैटरी – 5000 mAh
Infinix Zero 30 5G की डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें की 1080×2400 पिक्सल का फुल एचडी रेजोल्यूशन दिया जाता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट 950 nits की ब्राइटनेस और 388ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।
Infinix Zero 30 5G की कैमरा क्वालिटी
जहां तक बात है इस फोन की कैमरा क्वालिटी की तो इसमें आपको पीछे की ओर 108 MP ,13 MP और 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है साथ ही एक एलइडी फ्लैश लाइट भी दी जाती है और सामने की ओर आपको 50 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Infinix Zero 30 5G की रैम एवं स्टोरेज
आपको बता दें कि इस फोन में आपको 8GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी जाती है और आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को 256 Gb से आगे नहीं बढ़ा सकते।
Infinix Zero 30 5G का प्रोसेसर
इसमें आपको MediaTek Dimensity 8020 MT6891Z ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता और साथ ही एंड्राइड V13 पर आधारित इस फोन में Mali-G77 MC9 ग्राफिक्स कार्ड भी मिलता है।
Infinix Zero 30 5G का बैटरी बैकअप
इंफिनिक्स कंपनी का यह 5G स्मार्टफोन 5000 mah की लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ जो नॉन रिमूवेबल होती है और इसको चार्ज करने के लिए आपको 68 W का यूएसबी टाइप सी पोर्ट का फास्ट चार्जर मिलता है और आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन मात्र 30 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है।