जल्द ही भारत आ रही 12 दिनों के बैटरी बैकअप वाली यह स्मार्ट वॉच कीमत है बस इतनी, अभी जाने सारे फीचर्स
Itel icon 2 Smartwatch Launch Date: नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक शानदार अपकमिंग स्मार्टवॉच Itel icon 2 की जानकारी लेकर आए हैं जिसे Itel कंपनी द्वारा बनाया गया है और इसमें आप को 1.38 इंच की डिस्प्ले 12 दिनों का शानदार बैटरी बैकअप और 50 से अधिक स्पोर्ट मोड प्राप्त होंगे तो आईए जानते हैं इस स्मार्ट वॉच के सभी फीचर्स और कीमत को-
Itel icon 2 Smartwatch Launch Date In India (संभावित)
Itel icon 2 Smartwatch के भारतीय मार्केट में लॉन्च डेट के बारे में तो अभी इसकी भारतीय मार्केट में लॉन्च डेट तय नहीं हुई है लेकिन यह अनुमान है कि इस वर्ष 2024 के अंत तक में भारतीय मार्केट में मैं लॉन्च कर दिया जाएगा।
Itel icon 2 Smartwatch के फीचर्स
डिस्प्ले : Itel की इस स्मार्ट वॉच मैं आपको 1.38 इंची की एचडी डिस्प्ले मिलती है जिसमें 100 से अधिक वॉच फेस और 240x240px का रेजोल्यूशन हुआ 500 nits से की ब्राइटनेस दी जाती है।
बैटरी बैकअप : Itel icon 2 Smartwatch में आपको एक बहुत ही शानदार बैटरी प्राप्तहोता है जिससे की एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप 12 दिनों तक इसे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
फिटनेस ट्रैकिंग : इस स्मार्ट वॉच में आपको दौड़ना साइकलिंग करना चलना स्किपिंग और बैडमिंटन जैसे 50 से अधिक सपोर्ट मोड मिलते हैं जो कि आपकी गतिविधियों पर नजर रखते हैं।
वाटर प्रूफ एवं डस्ट प्रूफ : Itel कंपनी की Itel icon 2 Smartwatch आपको अपनी और धूल प्रतिरोध के साथ प्राप्त होती है और इसने अपनी एवं धूल प्रतिरोध के लिए आईपी 68 रेटिंग प्राप्त की है।
Itel icon 2 Smartwatch की कीमत (संभावित)
अभी तक कंपनी ने Itel icon 2 Smartwatch की कीमत का खुलासा नहीं किया लेकिन इस प्रकार की दावे किए जा रहे हैं कि इसकी कीमत भारतीय मार्केट में ₹2000 से शुरू हो सकती है जो कि इस पर मिल रहे फीचर्स के आधार पर बिल्कुल सही है।
Also Read :- itel के इन इयरबड्स ने मार्केट में मचा रखी है तबाही, कीमत है बस इतनी