Itel P40 Plus Price in india: इतनी सी कीमत में मिल रहा 7000 mAH बैटरी और गजब के फीचर्स वाला फोन, जाने पूरी खबर
आज हम आपके लिए एक कम कीमत और जबरदस्त फीचर वाले एक ऐसे स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आए हैं जिनको जानने के बाद आप बहुत ही खुश हो जाएंगे और इस स्मार्टफोन को Itel कंपनी द्वारा जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था और इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है एवं यह हमें भारतीय मार्केट में दो कलर ऑप्शन में देखने के लिए प्राप्त होता है जिसकी कीमत मात्र 7499 है तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में
Itel P40 Plus Price In India
अगर इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो यह स्मार्टफोन हमें भारतीय मार्केट में के बाल 7499 की कीमत पर प्राप्त हो जाता है।
Itel P40 Plus Features, Specification
Features | description |
---|---|
Price | ₹7499 |
RAM | 4GB |
Storage | 128 GB |
CPU | Mail-G57 |
Battery | 7000mAh |
Charger | 18 W fast charger |
connectivity | 4G voLET, 3G, 2G |
SIM | dual |
Camera | Front – 8MP Rear – 13 MP + 0.3 M |
Sensors | fingerprint, Accelerometer |
Itel P40 Plus Camera
अगर दोस्तों हम इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इसमें हमें ड्यूल कैमरा सेटअप प्राप्त होता है जिसमें कि इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा जीरो दिसंबर 3 मेगापिक्सल का है इसके साथ ही इसमें हमें फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा प्राप्त होता है।
Itel P40 Plus Display
कंपनी ने अपने ऐसे स्मार्टफोन में 6.8 इंच की बड़ी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का उपयोग किया है जो की 720×1664 पिक्सल रेगुलेशन के साथ उपलब्ध है एवं इसमें हमें 90 गीगाहर्टज का रिफ्रेश रेट मिलता है।
Itel P40 Plus Battery Capacity And Charger
अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा साथ ही आ जा रहे माह की एक बड़ी लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है जो की 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और 14 से 16 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है एवं इसके साथ ही हमें 18 वाट का फास्ट चार्जर प्राप्त होता है।