itel P55 Plus Launch Date in India: itel के इस फोन ने बढ़ा दी Vivo, Oppo की मुश्किलें, फीचर्स ऐसे की Samsung भी है परेशान, कीमत मात्र इतनी
itel P55 Plus Launch Date: विभिन्न स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की तरह है इटेल ने भी अब इस वर्ष अपने एक और नए स्मार्टफोन itel P55 Plus को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है जो की फरवरी 2024 में ही रिलीज किया जा सकता है एवं इसमें हमें 256GB storage हुआ 16GB RAM प्राप्त होने वाली है इसके साथ इसमें हमें बहुत सारी फीचर्स भी प्राप्त होंगे तो आईए जानते हैं itel P55 Plus स्मार्टफोन के बारे में-
itel P55 Plus Launch Date In India
इटेल कंपनी के itel P55 Plus स्मार्टफोन की रिलीज डेट की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार 13 फरवरी 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है, तो यदि आप एक कम बजट का बेहतरीन स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन चॉइस साबित हो सकता है।
itel P55 Plus Price In India
साथियों itel P55 Plus स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन किसी कीमत पर आएगा इसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई है परंतु यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह एक मिड बजट स्मार्टफोन हो सकता है।
256 GB वाला यह स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 7490 रुपए में, ये है फीचर्स
itel P55 Plus Features, Specification
इटेल कंपनी के itel P55 Plus स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें हमें 16GB RAM होगा 256 GB internal storage प्राप्त होने वाला है एवं इसमें हमें Unisoc T606 प्रोसेसर दिया जाता है जो की एक लेटेस्ट प्रोसेसर है वहीं इसमें हमें 5000 mAh की बेहतरीन बैटरी भी प्राप्त होगी इसके साथ इसमें हमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा प्राप्त होगा वह आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Android V13 पर बेस्ड है।
Model name | itel P55 Plus |
Launch date in India | 13 February 2024 |
Price in India | not known |
RAM | 16 GB |
Storage | 256 GB |
Battery | 5000 mAh |
Front Camear | 8 MP |
Rear Camera | 50 MP |
Network | 5G, 4G, 3G, 2G |
itel P55 Plus Display, Looks
itel P55 Plus स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन हमें भारतीय मार्केट में 6.6 इंच की HD+ with DOT डिस्प्ले के साथ प्राप्त होने वाला है जिसमें की 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा इसके साथ ही ऐसी स्क्रीन में हमें बेहतरीन क्वालिटी की पिक्सल डेंसिटी एवं रेगुलेशन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
itel P55 Plus Camera
बात करें itel P55 Plus नए स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी को लेकर तो इस स्मार्टफोन में हमें पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप प्राप्त होने वाला है जिसमें की 50 MP का प्राइमरी कैमरा एवं एक अन्य कैमरा इस्तेमाल होने वाला है साथ ही इसमें पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट भी मिले की और इसमें फ्रंट कैमरे के रूप में 8 MP का एक सेल्फी कैमरा मिलेगा।
itel P55 Plus Battery, Charger
इटेल कंपनी के itel P55 Plus स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो यह स्मार्टफोन हमें 5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी के साथ मिलने वाला है और इसके साथ ही हमें 45w का एक फास्ट चार्जर प्राप्त होगा जो की USB Type C Port के साथ आएगा एवं इसे 60 से 80 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।