Kawasaki अपनी बाइक पर दे रही है ₹60000 तक की छूट, ऑफर निकलने से पहले बना ले अपना
Kawasaki Introduced Big Offer Upto ₹60,000: कावासाकी एक बहुत ही लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनी है जिसकी बाइक को दुनिया भर में लोगों द्वारा पसंद किया जाता है और इसकी बाइक को लड़कों द्वारा ही नहीं बल्कि लड़कियों द्वारा भी खूब पसंद किया जाता है और जैसा कि हम देख रहे हैं कि अभी वर्ष 2024 की शुरुआत हुई है जिसके कारण विभिन्न कंपनियां अपनी अपनी गाड़ियों में एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही है।
तो अब कावासाकी ने भी नए वर्ष के इस अवसर को देखते हुए अपनी बाइक सुपर ₹60000 तक की छूट का ऑफर जारी किया है जिसके तहत इस ब्रांड के द्वारा एक अच्छा टाइम वाउचर को दिया जा रहा है जो की एक्स शोरूम प्राइस के अगेंस्ट रिडीम किया जा सकता है हालांकि आपको छूट मॉडल और गाड़ियों के दाम के हिसाब से प्राप्त होगी तो आईए जानते हैं इस पूरे ऑफर के बारे में-
Model | voucher amount (₹) |
---|---|
Vulcan S | 60,000 |
Ninja 650 | 30,000 |
Versys 650 | 20,000 |
Ninja 400 | 40,000 |
Kawasaki Eliminator 500
Kawasaki Eliminator भारतीय बाजार की एक दमदार बाइक है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 5.62 लाख रुपए है और इस बाइक को बहुत ही आईकॉनिक मोटरसाइकिल माना जाता है क्योंकि इसमें बहुत सारी टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है जो कि इस गाड़ी को बाकी अन्य बाइक से अलग बनाती है और इसमें दिया गया 451 सीसी का दमदार इंजन इसे एक मॉन्स्टर के जैसी पावर प्रदान करता है।
कावासाकी ने अपनी इस बाइक में अच्छा स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा है और इसके साथ ही एसिस्ट और स्लिपपॅड क्लच भी दिया गया है, इसके साथ ही इस बाइक को कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि कोई भी ऐसे दिखते ही पहली बार में पसंद कर लेता है और यदि आप इसे लेकर कहीं से निकलते हैं तो एक बार लोग आपकी तरफ जरूर देखेंगे।
Kawasaki W175 Street
कावासाकी ने अपनी इस दमदार बाइक सीरीज को पिछले वर्ष भारतीय बाजार में उतारा था जिसके बाद यह लोगों द्वारा खूब पसंद की गई थी और इसकी कीमत 1.35 लाख रुपए है और आपको भारतीय बाजार में इस बाइक के कई रंग विकल्प भी देखने के लिए मिल जाएं के एवं इसमें एलॉय व्हील एवं ट्यूबलेस टायर का उपयोग किया गया है।
बात करें इस बाइक के इंजन की तो इस बाइक में कंपनी द्वारा 170 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन प्रयोग किया गया है इस बाइक पर इस्तेमाल किया गया यह इंजन इसे 7000 आरपीएम पर 12.52bhp की पावर को प्रदान करता है इसके साथ ही इसमें आपको दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
Kawasaki W175
कावासाकी की यह दमदार बाइक आपको भारतीय बाजार में 1.29 लाख रुपए से 1.3 लाख रुपए की कीमत में मिलती है जिसके की भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन उपलब्ध है और वर्तमान में चल रहे ऑफर के साथ ही आपको इस मॉडल पर करीब ₹30000 तक की छूट प्राप्त हो जाती है।
कावासाकी कंपनी द्वारा बनाई गई है एक बहुत ही बेहतरीन बाइक है और इनके अलावा भी कावासाकी कंपनी अब तक बहुत सी गाड़ियां भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है जिन्हें की भारतीय युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जाता है एवं बहुत से युवा ऐसे हैं जो की कावासाकी कंपनी की बाइक लेने का सपना देखते हैं और यह एक ऐसी कंपनी है जो ज्यादातर रेसिंग और स्पोर्ट बाइक को तैयार करती है।
Read More –