Kawasaki z500 New Bike: की पहली झलक पाते ही लोग खरीदने के लिए हुए पागल, जाने पूरी डिटेल
Kawasaki z500 New Bike: अपनी बेहतरीन मोटरसाइकिल के लिए जानी जाने वाली कंपनी कावासाकी ने अब निंजा के बाद एक और नई बाइक बाजार में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया गया है जिसे कंपनी द्वारा एक एग्जीबिशन में रिवील किया गया है।
सामने आ रही जानकारी के अनुसार यह भाई एक भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द उतार सकती है और दोस्तों यदि आप कावासाकी के फैन है तो आपको यह भाई की जरूर पसंद आई की जो की फेस और एक पावरफुल इंजन के साथ आती है।
Kawasaki z500 Bike Launch Date and Price in India
दोस्तों अगर ऐसा बाइक के लॉन्च की बात करें तो यह बाइक अभी टेस्टिंग में चल रही है और लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है परंतु एक्सपर्ट के अनुसार यह बाइक वर्ष 2024 मैं भारतीय बाजार में उतरने की उम्मीद है।
और वही दोस्तों अगर बात करें इस भाई की प्राइस को लेकर तो बाइक एक्सपर्ट के अनुसार इस भाई की कीमत भारतीय बाजार में करीब 530000 से 550000 होने की उम्मीद है और इसके साथ ही यह बाइक भारतीय बाजार में अपने दो वेरिएंट के साथ उतरेगी और साथी इसमें हमें दो कलर ऑप्शन भी मिलेंगे।
Kawasaki z500 Fetures, Design
साथियों अगर इस भाई के फीचर्स के बारे में बात करें तो हमें इस बाइक में नई जनरेशन के सारे फीचर्स की सुविधा देखने को मिलती है जिनमें डिजिटल डिसप्ले से लेकर कॉल अलर्ट एसएमएस अलर्ट जैसे सभी फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं।
Feature | Description |
---|---|
Engine | New 451 cm3 engine |
Power | Briks acceleration in the low to mid rpm range |
Chassis | Lightweight chassis designed for versatility in various riding situations. |
Seat height | 785 mm seat height with a slim design for an unobastructed reach to the ground |
Style | Sharp and aggressive styling |
Braking | 310 mm semi floating front disc |
Display | High grade full colour TFT display |
इसके साथ ही अगर बात की जाए इस बाइक के डिजाइन के बारे में तो यह बाइक कावासाकी की अन्य बैकों की तरह ही बहुत ही शानदार लुक के साथ आई है जिसमें कि हमें स फेस डिजाइन देखने को मिलता है, इसके साथ ही इस भाई की टंकी के ऊपर एक ड्रेसिंग साइज स्टाइल बनाया गया है ताकि बाइक और भी ज्यादा स्टाइलिश लग सके।
Engine, Speed & Mileage
कावासाकी ने अपनी यह सब बेहतरीन भाई में पावर के लिए 451cm3 का पैरेलल ट्विन इंजन प्रयोग किया है जो की एक बहुत ही अच्छा रेसिंग इंजन बताया जाता है।
वही दोस्तों अगर स्पीड और माइलेज की बात की जाए तो कावासाकी की यह बाइक 23.4 किलोमीटर का माइलेज देती है और साथ ही 4.7 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
Kawasaki z500 New Bike Brake and Suspension
दोस्तों अगर हम इस गाड़ी के सस्पेंशन की ओर नजर डालें तो इसमें हमें दोसा पेंशन की सुविधा मिलती है जिसमें से एक आगे की ओर और एक पीछे की ओर है।
इसके साथ ही बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के लिए मिश्र धातु के पहियों के साथ 310 म सिंगल सेमी फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है और टायर्स को ट्यूबलेस रखा गया है।
Also Read: Maruti ने Jimny पर दी लाखों रुपए की बंपर छूट Thar की बड़ी टेंशन