Kia Clavis SUV: Kia कर रही है नई कॉन्पैक्ट एसयूवी क्लैविस को लाने की तैयारी, मिलेंगे इतने सारे फीचर्स
Kia Clavis SUV: वाहन निर्माता कंपनी किया वर्ष 2024 में भारत के लिए कई नए मॉडल को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है जिनमें EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिकल एसयूवी और नई कार्निवल एमपीवी शामिल हैं, एवं ऑटो कर इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार किया बहुत ही जल्द एक नई सब 4 मीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाजार में लाने वाली है जिसका कोड नेम ए ए है और इसे क्लैविस नेम प्लेट के साथ बाजार में उतर जाएगा।
Read More –
Hundai Creta N-Line Launch: नए वर्ष में आएगा हुंडई क्रेटा का एन-लाइन वर्जन, मिलेंगे इतने नए फीचर्स
Tata Safari और Harrier ने भारत NCAP मैं दिखाया अपना दम, 5 स्टार रेटिंग ने उड़ाए सबके होश
मिलेंगे कई पावरट्रेन ऑप्शन
जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 के अंत तक किया अपनी इस गाड़ी को ग्लोबल मार्केट में पेश कर देगा एवं वर्ष 2025 से इसकी बिक्री चालू हो सकती है एवं इसमें हमें कई पावर ट्रेन ऑप्शन जैसे आईसीई, ईवी और हाइब्रिड मिलने की उम्मीद है।
सालाना एक लाख यूनिट का होगा प्रोडक्शन
किया इंडिया की योजना है कि वह सालाना इस एवाई एसयूवी के करीब 100000 यूनिट का उत्पादन करेगी और इसमें भी अतिथि प्रतिशत मात्रा आईसीई इंजन के लिए रिजर्व होगा।
मिलेगा एक मजबूत एसयूवी लुक
किया अपनी इस गाड़ी को सोनेट से अलग करने के लिए एक मजबूत एसयूवी जैसा लुक देने के लिए एक बॉक्सियर डिजाइन के साथ लाइफस्टाइल व्हीकल के रूप में तैयार करेगी हालांकि इसमें 4wd ड्राइवट्रेन तकनीक नहीं मिलेगी
आएंगी कई अन्य नई करें
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कंपनी अगले महीने अपनी नई सोने का फेस लिफ्ट को लॉन्च करने वाली है जिसमें की ऐड सहित कई नई तकनीक को शामिल किया गया है साथ ही इसमें इंटीरियर डिजाइन और बाहरी तौर पर भी कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, और अभी इसके साथ ही किया कई अन्य मॉडल को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है जिनमें EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी और नई कर्निवल एमपीवी जैसी विभिन्न प्रकार की गाड़ियां शामिल हैं।
Also Read: Tata Safari और Harrier ने भारत NCAP मैं दिखाया अपना दम, 5 स्टार रेटिंग ने उड़ाए सबके होश