KTM Duke 200 Price In India: इस बाइक के भौकाल के आगे सर झुकाती है बाकी बाइक्स, जाने डीटेल्स
KTM Duke 200 Price In India: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि केटीएम भारतीय मार्केट की सबसे लोकप्रिय बाइकों में से एक है और इस कंपनी की बाइक KTM Duke 200 को भारतीय लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है जो की एक शानदार स्पोर्टी लुक में आती है तो
आज हम आपको इसी बाइक की जानकारियां देने वाले हैं तो आईए जानते हैं KTM Duke 200 बाइक के फीचर्स और कीमत को-
KTM Duke 200 Price In India
केटीएम कंपनी की KTM Duke 200 बाइक के कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में यह बाइक आपको 1.97 lakhs रुपए की कीमत के साथ प्राप्त होती है और इसमें आपको काफी सारे कलर ऑप्शन भी दिए जाते हैं, यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क अवश्य करें।
KTM Duke 200 Features, Specification
KTM Duke 200 दमदार बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें हमें बहुत सारे फीचर्स प्राप्त होते हैं जैसे कि एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एंटी थीफ अलार्म, समय देखने के लिए क्लॉक ट्रिप मीटर ऑडोमीटर आदि शामिल है, एक ही साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम के लिए हमें इसमें बेहतरीन क्वालिटी के ब्रेक दिए जाते हैं।
Model name | KTM Duke 200 |
Price In India | 1.97 lakhs |
Anti thef alarm | yes |
Speedometer | Digital |
Tako meter | digital |
Fuel tank capacity | 13 liter |
Clock | yes |
Breaks | disc brake |
Display | LCD display |
KTM Duke 200 Engine, Mileage
KTM Duke 200 दमदार बाइक के इंजन की बात की जाए तो केटीएम कंपनी द्वारा अपनी इस बाइक में 200 cc का एक पावरफुल इंजन दिया जाता है जो कि इस बाइक को 10000 rpm पर 25Ps की पावर को प्रदान करता है एवं 8000 rpm पर 19.2 nm की टॉक को देता है वहीं इसमें आपको 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाला एक फ्यूल टैंक दिया जाता है।
KTM Duke 200 Suspension, Brakes
चलिए अब आपको KTM Duke 200 बाइक के के सस्पेंशन और हार्डवेयर के बारे में भी जानकारी दे देते हैं आपको बता दें कि इसमें आगे के पहिए पर WP अपेक्स USD सस्पेंशन और पीछे की ओर WP अपेक्स शॉक सस्पेंशन दिए जाते हैं वही ब्रेकिंग सिस्टम के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है।
Also Read :-