Lenovo के इस 32GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले लैपटॉप में भारत में आते ही, की HP और Dell की टाए-टाए फिस, जाने कीमत और फीचर
क्या आप एक लैपटॉप लेने का विचार बना रहे हैं और आपकी इच्छा है कि आप लेनेवो कंपनी का एक लैपटॉप खरीदें तब आपके लिए अच्छी खबर सामने आ रही है क्योंकि हालही में लेनेवो कंपनी द्वारा अपने
Lenovo Yoga Slim 7i लैपटॉप को भारतीय मार्केट में लाया गया है जिसमें की आपको 32gb रैम और 1tb स्टोरेज प्राप्त होती है तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर और कीमत को –
Lenovo Yoga Slim 7i Price in India
लेनोवो के इस लैपटॉप की बातकी जाए तो आपको बता दें कि यह लैपटॉप भारतीय मार्केट 1,04,999 की कीमत में उपलब्ध है और आप इसे लेनेवो की ऑफिशल वेबसाइट एवं लेनेवो की एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट एवं अदर ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
Lenovo Yoga Slim 7i Features
- डिस्प्ले – 14 inch
- प्रोसेसर – intel Core Ultra 7 155H
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Window 11
- रैम – 32 GB, 7467MHz LPDR5X
- स्टोरेज – 1TB, SSD M.2 PCle Gen 4
- बैटरी – 4-Cell, Li-ion
- कनेक्टिविटी – Wi-Fi, Bluetooth
- ऑडियो – Dolby Atmos
Lenovo Yoga Slim 7i डिस्प्ले
लेनोवो के इस लैपटॉप मैं आपको 14 इंच की डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें 1900x1200px का रेजोल्यूशन एवं 60Hz का रिफ्रेश रेट और 400 Nits से की पीक ब्राइटनेस एवं HDR500 वेगा ब्राइटनेस मिलती है।
Lenovo Yoga Slim 7i डिजाइन
लेनोवो के इस लैपटॉप की डिजाइन की बात की जाए तो यह एक पतला और हल्का लैपटॉप है जिसकी मोटाई सिर्फ 14.9 मिली मीटर और वजन 1.39 किलोग्राम है।
Lenovo Yoga Slim 7i रैम और स्टोरेज
लेनेवो अपने इस लैपटॉप में आपको 32GB की रैम और 1tb की स्टोरेज दे रहा है जो कि आपको ढेर सारा डाटा अपने साथ रखने में सहायता करते हैं साथ ही यह बहुत ही अच्छी क्वालिटी वाले रैम और स्टोरेज के साथ आता है जिससे आपको अपने डाटा को ऑपरेट करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती।
Lenovo Yoga Slim 7i कनेक्टिविटी
जहां तक बात है लेनोवो के इस लैपटॉप की कनेक्टिविटी की तो इसमें आपको वाई-फाई 6e और ब्लूटूथ 5.1 या उससे ऊपर की कनेक्टिविटी मिलती है इसके साथ ही आपको इसमें आधार कनेक्टिविटी के रूप में एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, 2 यूएसबी टाइप के थंडर बोल्ट 4 पोर्ट, एक यसटाइप ए 3.2 पार्ट और एक कोंबो हेडफोन /माइक्रोफोन जैक दिया जाता है।
Lenovo Yoga Slim 7i बैटरी बैकअप
इस लैपटॉप की बैटरी बैकअप की बात की जाए तो आपको इसमें चार सेल वाली लिथियम आयन बैटरी दी जाती जो इस लैपटॉप को करीब 7 से 9 घंटे का बैकअप प्रदान करती है इसको चार्ज करने के लिए आपको 65 वाट का एसी एडाप्टर दिया जाता है