Lenovo M11 Tablet Launch Date In India: 7040mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Tab M11, जानें दाम व सारे फीचर्स
क्या आप एक ऑनलाइन वर्कर हैं या फिर एक ग्राफिक डिजाइनर, और अपने लिए कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला टैबलेट ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है क्योंकि लेनेवो कंपनी बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में अपने एक शानदार टैबलेट Lenovo M11 Tablet को लेकर आने वाली है
जिसमें की आपको 7000 mAh की दमदार बैटरी और 11 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में –
Lenovo M11 Tablet Launch Date In India
Lenovo M11 Tablet की लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इसे ऑफीशियली अनाउंस नहीं किया परंतु जानकारी के अनुसार यह 25 सितंबर 2024 को लॉन्च होगा।
Lenovo M11 Tablet Price in india
Lenovo M11 टैबलेट की प्राइस की बात करें तो सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार इसकी कीमत भारतीय मार्केट में करीब ₹14,800 हो सकती है।
Lenovo M11 Tablet के फीचर्स
- डिस्प्ले – 11 inch
- रैम – 4 GB
- प्रोसेसर – MediaTek Helio G88
- ग्राफिक्स कार्ड – Mali-G52 MC2
- स्टोरेज – 64 GB
- फ्रंट कैमरा – 8 Mp
- रियर कैमरा – 13 MP
- कलर ऑप्शन – luna gray, seafoam
डिस्प्ले : लेनेवो के इस टाइम के डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 11 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जिसमें कि आप को 1200x1920px का रेजोल्यूशन एवं 260ppi की पिक्सल डेंसिटी दी जाती है।
प्रोसेसर और ग्राफिक्स कार्ड : Lenovo M11 Tablet में कंपनी द्वारा MediaTek Helio G88 के प्रोसेसर के साथ Mali-52 MC2 का शानदार ग्रैफिक्स कार्ड दिया जाता है।
रैम एवं स्टोरेज : आपको बता दें कि इस टैबलेट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की व्यवस्था की गई है एवं आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को 1tb तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरा : इस टैबलेट में आपके पीछे की ओर 13 MP का एक प्राइमरी कैमरा मिलता है और इसके साथ ही आपको इसमें 8 MP का एक वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाता है।
बैटरी : Lenovo M11 Tablet में 7040 mAh की शानदार लिथियम पॉलीमर बैट्री देती है इसके साथ ही आपको USB Type C Port वाला एक फास्ट चार्ज दिया जाता है।