खुशखबरी! Lenovo के इस डबल सेल्फी कैमरा और 8600 mAh बैटरी वाले टैबलेट को खरीदने के बाद नहीं पड़ेगी लैपटॉप की जरूरत, जाने कीमत
नमस्कार दोस्तों आपका हमारे लेख में स्वागत है जहां हम बात करेंगे लेनेवो कंपनी के एक अपकमिंग टैबलेट Lenovo Pad Pro के बारे में जिसमें आपको डबल सेल्फी कैमरा और 11.5 इंच की डिस्प्ले 8600 mAh की शानदार बैटरी वह 8GB रैम प्राप्त होगी तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत को-
Lenovo Pad Pro Launch Date In India
लेनोवो के Lenovo Pad Pro टैबलेट की लॉन्च डेट की बात तो अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है परंतु यह अनुमान लगाई जारहे हैं कि ऐसे एक वर्ष 2024 के अंत तक भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
Lenovo Pad Pro की कीमत (संभावित)
Lenovo Pad Pro टैबलेट की कीमत भारतीय मार्केट में 28,590 रुपए होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया।
Lenovo Pad Pro के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले – 11.5 inch
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 870
- रैम – 6 GB
- स्टोरेज – 128 GB
- फ्रंट कैमरा – 8 MP, 8 MP
- रियर कैमरा – 13 MP, 2 MP
- बैटरी – 8600 mAh
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले : Lenovo Pad Pro में आपको 11.5 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसमें 1600x2560px का रेजोल्यूशन व 263ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है।
रैम एवं स्टोरेज : इस टैबलेट में आपको 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है एवं आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरा : Lenovo Pad Pro टैबलेट में आपके पीछे की ओर 13MP व 5MP के ड्यूल कैमरा मिलते हैं साथ ही सेल्फी के लिए 8MP के ड्यूल कैमरा मिलते हैं।
प्रोसेसर, ग्राफिक कार्ड एवं ऑपरेटिंग सिस्टम : इस टैबलेट में आपको Qualcomm Snapdragon 870 का प्रोसेसर मिलता है जिसके साथ Andreno 650 का ग्रैफिक्स कार्ड उपयोग किया जाता, और यह ऑपरेटिंग सिस्टम Android V11 पर आधारित है।
बैटरी बैकअप : Lenovo Pad Pro टैबलेट में आपको 8600 mAh Li-Po जो नॉन रिमूवेबल होती है और इसके अलावा इसमें USB Type C Port पोर्ट का फास्ट चार्जर मिलता है।
Also Read :- अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ इस टैबलेट ने मार्केट में मचाई धूम, यह है सभी फीचर्स