LG AI Smart TV Price In India: इस AI स्मार्ट टीवी के सामने फेल है सिनेमा हॉल, मात्र इतने रुपए में ले घर
LG AI Smart TV Price In India: दोस्तों जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तब हम उसे देखने के लिए सिनेमा हॉल की ओर अपना रुख करते हैं क्योंकि सिनेमा हॉल की बड़ी स्क्रीन में उसे फिल्म को देखने में बहुत मजा आता है जो कि घर में टीवी पर देखने में नहीं आता है परंतु आज हम आपके लिए एक ऐसी टीवी LG AI Smart TV की जानकारी लेकर आए हैं कि इसे अपना बनाने के बाद आपको किसी भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि
आप अपने घर में ही सिनेमा हॉल वाली फीलिंग प्राप्त कर पाएंगे दोस्तों हम बात कर रहे हैं जानी-मानी कंपनी एलजी की आई स्मार्ट टीवी की जिसने मार्केट में तहलका मचा रखा है और यह टीवी दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है तो आईए जानते हैं इस टीवी के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में-
LG AI Smart TV Features, Specification
एलजी की LG AI Smart स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात की जाए तो इसी कंपनी द्वारा और तकनीक के साथ ली किया गया है और इसमें 120Hz का रेफरेंस रेट उपलब्ध है एवं Dolby Vision और Dolby Atmos के मजेदार स्पीकर्स दिए गए हैं जिससे कि आपको इस टीवी पर कोई भी फिल्म देखने में बहुत ज्यादा मजा आता है यह टीवी एक AI प्रोसीजर, स्मार्ट ड्रीमिंग तकनीक और मल्टी व्यू फीचर्स के साथ आती है।
Model name | LG AI Smart TV |
Display technology | Quantum dot and Nano-cell technology |
Refresh rate | 120Hz |
Processor | A7 AI processor |
Audio | Dolby vision and Dolby atoms |
Streaming services | Netflix, Apple TV+, Disney+ hotstar, prime video |
Gaming features | game dashboard and optimise, AMD free scan, VRR |
Additional features | quick cards, picture wizard user profiles, ThinQ AI |
Voice assistant compatibility | Google assistant, Amazon Alexa, Apple airplay |
Operating system | Redesigned webOS |
एलजी के अनुसार यह LG QNED 83rd सीरीज है जो कि इस बार आई फीचर्स के साथ उपलब्ध है और अगर आप कोई एक बढ़िया स्मार्ट टीवी खरीदने के बारे में विचार बना रहे हैं तो यह टीवी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगी।
LG AI Smart TV Display, Looks
एलजी की LG AI Smart TV बेहतरीन टीवी की डिस्प्ले की बात की जाए तो यह अपने दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें कि पहले वेरिएंट में 55 इंच की और दूसरे वेरिएंट में 65 इंच की डिस्प्ले का उपयोग किया गया है और इसमें Quantum Dot और Nanocell technology का इस्तेमाल किया गया है जो की 120Hz का रिफ्रेश रेट इस टीवी को उपलब्ध कराती हैं एवं आप इनमें विभिन्न प्रकार के नेटवर्क जैसे कि Netflix , Apple TV+, Disney +Hotstar, Prime Video जैसे स्ट्रीमिंग सर्विसेज को बड़ी ही आसानी से उपयोग कर सकेंगे।
LG AI Smart TV Price In India
दोस्तों LG AI Smart TV टीवी के कीमत के बारे में बात करें तो क्योंकि यह एक ए टीवी है जिसके कारण इसका बजट थोड़ा हाई होगा और आपको इसके पहले वेरिएंट के लिए जिसमें की 55 इंच की डिस्प्ले दी गई है उसके लिए 159990 रुपए तो वही दूसरे वेरिएंट जिसमें की 65 इंच की डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है उसके लिए आपको 219990 रुपए का भुगतान करना होगा।