न्यू को-पायलट कुंजी और 64 GB रैम एवं 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है यह लैपटॉप, कीमत होगी इतनी
माइक्रोसॉफ्ट ने सर्फेस लैपटॉप का अपना नवीनतम संस्करण हाल ही में पेश किया है जिसमें की लैपटॉप शामिल है और इनमें आपको बेहतरीन बैटरी बैकअप अधिक पोर्ट, बेहतर सुरक्षा एवं एंटी रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले दी जा रही है तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते है इस लैपटॉप के सभी फीचर्स, कीमत, रैम, स्टोरेज आदि को-
लॉन्च की तारीख
इस नवीनतम अपकमिंग लैपटॉप के लॉन्च डेट की बात करें तो अभी इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है परंतु इस प्रकार की संभावनाएं हैं कि 9 अप्रैल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।
डिस्प्ले
इस लैपटॉप की डिस्प्ले की बात करें तो यह लैपटॉप आपको दो डिस्प्ले साइज में प्राप्त होगा इसमें 13.5 इंच और 15 इंच टचस्क्रीन पैनल ऑप्शन प्राप्त होगा जिसमें आपको 400 nits ब्राइटनेस एवं 201 का पिक्सल घनत्व दिया जाएगा।
यह 15.6 इंच डिस्प्ले और 8GB रैम वाला गेमिंग लैपटॉप मिल रहा बस इतनी कीमत में, जाने सभी फीचर्स
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
प्राप्त जानकारीके के अनुसार इस लैपटॉप में आपको प्रोसेसर प्राप्त हो सकता है जो की इंटेल ए बूस्ट के साथ होगा और इसमें आपको ग्राफिक्स के लिए इंटेल आई इंटीग्रेटेड जीपीयू मिल सकता है। इस लैपटॉप में आपको 64 GB तक की रैम और 1TB तक की एसडी स्टोरेज प्राप्त हो सकती है।
बैटरी बैकअप
बात की जाए इस लैपटॉप की बैटरी बैकअप की तो आपको इसमें 47Wh बैटरी प्राप्त होगी और इसके 13.5 इंच वेरिएंट के साथ 39 W का पावर एडेप्टर एवं 15 इंच वेरिएंट के साथ 65 W का पावर एडाप्टर दिया जाएगा।
Dell प्रोसेसर, 1TB स्टोरेज और 15.6 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा यह लैपटॉप, जाने कीमत
कनेक्टिविटी एवं I/O पोर्ट
बात की जाए इस लैपटॉप है कनेक्टिविटी की तो आपको इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के रूप में वाई-फाई 6e एवं ब्लूटूथ 5.3 संस्करण प्राप्त होता है, इसके अलावा आपको इस लैपटॉप के अंदर 4 यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एक यूएसबी टाइप ए 3.1 पोर्ट एवं एक 3.5 mm कोंबो जैक दिया जाता है।
Microsoft Surface 6 लैपटॉप की कीमत
माइक्रोसॉफ्ट लैपटॉप की कीमत की बात करें तो प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय मार्केट में इस लैपटॉप की कीमत करीब 100276 से शुरू हो सकती एवं यह प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुके हैं, और बहुत ही जल्दी यह खरीदारों के लिए भेज दिए जाएंगे।